Ganesh Chaturthi 2024: आज है गणेश चतुर्थी, जानिए किस शहर में पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त 

Ganesh Chaturthi Puja: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का घर पर स्वागत किया जाता है. माना जाता है कि गणेश चतुर्थी पर पूजा करने पर घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ganesh Chaturthi Shubh Muhurt: गणेश चतुर्थी से शुरू होता है 10 दिनों का गणेश उत्सव.

Ganesh Chaturthi 2024: माना जाता है कि किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. गणपति बप्पा की पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है और खुशहाली का वास होता है. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर से शुरू हो रही है और 10 दिनों तक चलने वाला यह गणेशोत्सव आने वाले 17 सितंबर के दिन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के साथ खत्म होगी. गणेश चतुर्थी को भारत के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है और खासतौर से महाराष्ट्र में इस त्योहार की रौनक दिखती है. यहां जानिए किस शहर में किस शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) में की जा सकती है गणेश चतुर्थी की पूजा. 

इस बार 2 दिनों में पड़ रहा है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, जानिए 6 या 7 सितंबर कब रखा जाएगा व्रत

गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त | Ganesh Chaturthi Puja Shubh Muhurt 

हिंदू पंचांग के अनुसार, 7 सितंबर, शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 7 सितंबर शाम 5 बजकर 37 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में गणपति बप्पा (Lord Ganesha) की पूजा का एक शुभ मुहूर्त गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक है. 

Advertisement
  • शहरे के हिसाब से पुणे में पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:18 बजे से दोपहर 01:47 तक है. 
  • नई दिल्ली (New Delhi) में सुबह 11:03  से दोपहर 01:34 बजे तक पूजा की जा सकती है. 
  • चेन्नई में पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10:53 बजे से दोपहर 01:21 बजे के बीच है. 
  • जयपुर में सुबह 11:09 बजे से 01:40 बजे तक शुभ मुहूर्त है. 
  • हैदराबाद में सुबह 11:00 बजे से 01:28 बजे तक पूजा की जा सकती है. 
  • गुरुग्राम में सुबह 11:04 बजे से दोपहर 01:35 बजे तक पूजा की जा सकती है. 
  • चंडीगढ़ में पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह11:05  बजे से दोपहर 01:36 बजे तक है. 
  • मुंबई (Mumbai) में सुबह 11:22 बजे से दोपहर 01:51 बजे तक पूजा की जा सकती है.
  • बेंगलूरु में पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:04 बजे से दोपहर 01:31 बजे तक है. 
  • नोएडा में सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:33 बजे तक पूजा की जा सकती है. 
  • अहमदाबाद में पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:23 बजे से दोपहर 01:52 बजे तक है.
  • कोलकाता में सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. 
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और बप्पा को घर लाने का सही समय जानें यहां

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे