Ganesh Chaturthi 2021: जा‍निए लंबोदर-विनायक श्री गणेश की अद्भुत महिमा, गौरी गणेश से जुड़ी ये खास बातें

Ganesh Chaturthi 2021: वैदिक देवता कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश महाराज (Shri Ganesh Maharaj) की पूजा प्राचीन काल से की जाती जा रही है. मान्यताओं की मानें तो गौरी गणेश (Gauri Ganesh) के मंत्रों का स्पष्ट वर्णन ऋग्वेद-यजुर्वेद में मिलता है. आज हम श्री गणेश (Shri Ganesh) से जुड़े खास तथ्यों के बारे में आपको बतायेंगे, जिनसे शायद आप भी बेखबर हों.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Ganesh Chaturthi 2021: जानें, कौन हैं गणेश और क्या है उनकी महिमा
नई दिल्ली:

Ganesh Chaturthi 2021: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, देवताओं में सर्वोपरी, सर्वव्यापी श्री गणेश महाराज (Shri Ganesh Maharaj) का नाम किसी भी पूजा में सबसे पहले लिया जाता है. इसके साथ ही मंगलमूर्ति गणेश (Ganesh Chaturthi 2021) को प्रारंभ का देवता भी माना जाता है. भगवान श्री गणेश से जुड़े कई ऐसे तथ्य है, जिनके बारे में जानकर आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे.

सर्वप्रथम श्री गणेश की पूजा (First worship of Shri Ganesh)

आस्था से जुड़े लोग अपना बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा काम के लिए पहले पूजा-पाठ कर देवताओं को प्रसन्न करते हैं ताकि उनका कार्य मंगलमय तरीके से शुरू हो सके. पूजा-पाठ की शुरूआत में सबसे पहला नाम जिस देवता का आता है, वो हैं श्री गणेश (Ganesh Chaturthi 2021). किसी भी प्रकार के अनुष्ठान और हवन, सत्कर्म व मांगलिक कार्यों के लिए सर्वप्रथम श्री गणेश (Shri Ganesh) की आराधना की जाती है.

Ganesh Chaturthi 2021: बप्पा के मंत्रों का जाप करना होगा फलदायी 

श्री गणेश का वर्णन (Description Of Shri Ganesh)

वैदिक देवता कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश महाराज (Shri Ganesh Maharaj) की पूजा प्राचीन काल से की जाती जा रही है. मान्यताओं की मानें तो गौरी गणेश (Gauri Ganesh) के मंत्रों का स्पष्ट वर्णन ऋग्वेद-यजुर्वेद में मिलता है. आज हम श्री गणेश (Shri Ganesh) से जुड़े खास तथ्यों के बारे में आपको बतायेंगे, जिनसे शायद आप भी बेखबर हों.

श्री गणेश का महत्व (Significance Of Shri Ganesh)

माना जाता है कि पंच देवों में भी भगवान श्री गणेश महाराज (Shri Ganesh) का नाम सबसे पहले आता है. इन पंच देवों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- श्री गणेश, भगवान शिव, विष्णु जी, मां दुर्गा और सूर्य देव. इसी से आप भगवान श्री गणेश महाराज (Shri Ganesh) के महत्व से परिचित हो चुके होंगे.

बप्पा के 12 प्रसिद्ध नाम (12 Famous Names Of Bappa)

बप्पा के भक्त अपने भगवान के इन रूपों को पूजते भी हैं और जपते भी हैं. वैसे तो श्री गणेश (Shri Ganesh)के अनगिनत नाम हैं, जिनका वर्णन शास्त्रों में विस्तार से किया गया है. शास्त्रों में भगवान गणपति महाराज (Shri Ganesh Maharaj) के 12 प्रसिद्ध नामों का वर्णन किया गया है, जो कुछ इस प्रकार हैं.

  • सुमुख
  • एकदंत
  • कपिल,
  • गजकर्ण
  • लम्बोदर
  • विकट
  • विघ्नविनाशन
  • विनायक
  • धूम्रकेतु
  • गणाध्यक्ष
  • भालचंद्र
  • गजानन

Ganesh Chaturthi 2021 Date: जानें, श्री गणेश के अर्थ की महिमा 

गणेश का अर्थ (Meaning Of Ganesh)

भगवान श्री गणेश के नाम में ‘गण' का अर्थ है वर्ग, समूह, समुदाय तथा ‘ईश' का अर्थ है स्वामी. वहीं आपको ये भी बता देंकि भगवान श्री गणेश को इस नाम से पुकारने के पीछे की वजह क्या है. दरअसल, शिवगणों व देवगणों के स्वामी होने के नाते बप्पा को श्री गणेश के नाम से भी पुकारा जाता है.

Advertisement

श्री गणेश का परिवार (Family Of Shree Ganesh)

भगवान श्री गणेश के पिता, देवों के देव महादेव हैं, जो कई नाम व कई रूपों से जाने जाते हैं. उनकी माता का नाम पार्वती जी है, इसीलिए भगवान श्री गणेश को गौरी गणेश भी कहा जाता है. वहीं उनके भ्राता का नाम कार्तिकेय हैं. साथ ही गणपति महाराज की पत्नियां ऋद्धि देवी व सिद्धि देवी हैं, जो कि प्रजापति विश्वकर्मा की कन्याएं हैं. गौरी गणेश के दो पुत्र क्षेम और लाभ हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration से पहले America में क्यों लगी Emergency? Trump भी थे परेशान!