भगवान भोलेनाथ को बहुत प्रिय है यह फल, जरूर चढ़ाएं पूजा करते समय शिवलिंग पर

बदरी बेर भी आप भगवान शंकर को बहुत प्रिय है. यह फल बद्रीनाथ में पाया जाता है. इसके अलावा सेब अनार और केला भी चढ़ा सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धतुरे का फल भी आप बाबा भोलेनाथ को चढ़ाते हैं तो बहुत लाभकारी होगा, यह उन्हें बहुत प्रिय है.

Bholenath puja : भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, ऐसी मान्यता है. माना जाता है कि बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करना बहुत आसान है. आप उनकी पूजा नियमित करते हैं तो आपकी तरक्की में कभी बाधा नहीं पड़ेगी. आज हम आपको यहां पर एक ऐसे फल को चढ़ाने के बारे में बताने वाले हैं जो भोलेनाथ को बहुत प्रिय है.

अप्रैल की इस तारीख को रखा जाएगा शीतला अष्टमी का व्रत, जानिए तारीख, विधि और महत्व

भोलेनाथ को क्या चढ़ाएं

- धतुरे का फल भी आप बाबा भोलेनाथ को चढ़ाते हैं, तो बहुत लाभकारी होगा, यह उन्हें बहुत प्रिय है. आप इसके पत्ते को भी चढ़ा सकते हैं. शिवलिंग पर गंगाजल, घी, शहद, दूध और दही अर्पित किए जा सकते हैं. भगवान शिव को घी, शक्कर और गेंहू के आटे से बना भोग भी लगाया जा सकता है. कहते हैं इससे भई शिव शंकर प्रसन्न हो जाते हैं. 

8 अप्रैल को साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, इन शहरों में दिखेगा 50 साल का सबसे सुंदर नजारा

- वहीं, आप भगवान शिव को रुद्राक्ष को फल भी चढ़ा सकते हैं. यह भगवान को अतिप्रिय है. इसको भोलेबाबा गले में भी धारण करते हैं. आप उन्हें बेल का फल भी चढ़ा सकते हैं. यह भी भोलेनाथ को बहुत प्रसन्न होते हैं. सोमवार को यह फल चढ़ाते हैं आपको इसको लाभ दोगुने मिलेंगे. 

- बदरी बेर भी आप भगवान शंकर को बहुत प्रिय है. यह फल बद्रीनाथ में पाया जाता है. इसके अलावा सेब, अनार और केला भी चढ़ा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Holi 2024: दोस्तों के साथ जा रहे Mathura- Vrindavan होली सेलिब्रेट करने , तो यहां जानें जरूरी बातें

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article