सोमवार से रविवार तक लड्डू गोपाल को चढ़ाएं 7 अलग अलग भोग

अगर आपके घर में भी लड्डू गोपाल विराजित हैं और आप उन्हें केवल माखन मिश्री का भोग लगाते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि हफ्ते के सातों दिन उन्हें अलग-अलग क्या भोग लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शनिवार के दिन लड्डू गोपाल को हल्का भोग लगाना चाहिए. आप उन्हें खिचड़ी बनाकर भोग स्वरूप अर्पित कर सकते हैं.

7 Different Bhog For Laddu Gopal: लड्डू गोपाल की सेवा करना इस दुनिया का सबसे परम सुख है. कहते हैं जिस घर में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) विराजित होते हैं. उस घर में कभी भी दुख या नकारात्मकता नहीं आती है. अगर कुछ कष्ट घर पर आता भी है तो उसे लड्डू गोपाल स्वयं हर लेते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में लड्डू गोपाल हैं और आप सुबह शाम उनकी सेवा करते हैं, लेकिन भोग को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि हर दिन उन्हें क्या भोग (Bhog) लगाया जाए? तो हम आपको बताते हैं कि हफ्ते के सातों दिन आप क्या भोग लगा सकते हैं.

Varuthini Ekadashi 2024: भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद और मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा

सोमवार 

हफ्ते की शुरुआत सोमवार के साथ होती है. ऐसे में आप लड्डू गोपाल को सोमवार के दिन खीर का भोग लगा सकते हैं. दूध और चावल से बनी मीठी खीर लड्डू गोपाल को बहुत पसंद है. कहते हैं कि ये राधा रानी का प्रिय भोग है.

मंगलवार 

मंगलवार के दिन लड्डू गोपाल को लाल रंग का फल भोग स्वरूप चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में आप उन्हें सेब अनार या चेरी भोग स्वरूप लगा सकते हैं.

Advertisement

बुधवार 

बुधवार के दिन लड्डू गोपाल को सात्विक भोजन भोग स्वरूप अर्पित करना चाहिए. आप उनके लिए साग, सब्जी और रोटी बनाकर उन्हें अर्पित करें.

Advertisement

गुरुवार 

गुरुवार के दिन लड्डू गोपाल को पीले रंग की मिठाइयां या लड्डू भोग स्वरूप अर्पित करने चाहिए. आप उन्हें केसर युक्त पेड़ा, बूंदी बेसन के लड्डू या फिर घर पर ही केसरिया चावल बनाकर उन्हें भोग लगा सकते हैं.

Advertisement

शुक्रवार 

शुक्रवार के दिन लड्डू गोपाल को आप मक्खन का भोग लगाएं. आप घर पर मलाई से ताजा मक्खन निकाल सकते हैं या बाजार से माखन लाकर भी लड्डू गोपाल को भोग स्वरूप अर्पित कर सकते हैं.

Advertisement

शनिवार 

शनिवार के दिन लड्डू गोपाल को हल्का भोग लगाना चाहिए. आप उन्हें खिचड़ी बनाकर भोग स्वरूप अर्पित कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें तिल और बताशे भी शनिवार को अर्पित करना चाहिए.

रविवार 

रविवार के दिन लड्डू गोपाल को उनका प्रिय भोग अर्पित करें. आप घर पर ताजी मलाई से सफेद मक्खन निकालें, उसमें मिश्री के कुछ दाने डालें और इसे एक तुलसी के पत्ते के साथ लड्डू गोपाल को अर्पित करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article