12 मई को दिखाई देगा Flower Moon, वास्तु एक्सपर्ट से जानिए इस दिन क्या करना चाहिए

आपको बता दें कि फ्लॉवर मून कितने से कितने बजे तक रहेगा. फ्लॉवर मून रात 8 बजकर 19 मिनट से रात 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फ्लॉवर मून रात 8 बजकर 19 मिनट से रात 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. 

Flower Moon 2025 : वैसे तो पूर्णिमा लगभग हर 29 दिन में होती है. लेकिन मई महीने में पड़ने वाली चंद्रमा को फ्लॉवर मून कहा जाता है. यह नाम अमेरिकी लोगों ने दिया है. आपको बता दें कि मई पूर्णिमा को और नामों से भी जाना जाता है मिल्क मून, डांसिंग मून, प्लांटिंग मून और बडिंग मून. इस साल यह पूर्णिमा 12 मई को आसमान में नजर आएगी. ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु एक्सपर्ट अरुण कुमार से इस दिन रिश्ते में चली आ रही कड़वाहट के लिए क्या उपाय किया जा सकता है.... 

इस दिन से शुरू होगा Nautapa, 9 दिन आग उगलेगी धरती, जानें क्या करें, क्या नहीं

फ्लॉवर मून कितने से कितने बजे तक - From what time to what time is the flower moon

इससे पहले आपको बता दें कि फ्लॉवर मून (flower moon timing 2025) कितने से कितने बजे तक रहेगा. फ्लॉवर मून रात 8 बजकर 19 मिनट से रात 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. 

फ्लॉवर मून के दिन ऐसे दूर करें रिश्तों की कड़वाहट - This is how you can remove bitterness from relationships on the day of Flower Moon

Advertisement

अरुण कुमार अपने इंस्टाग्राम पर साझा वीडियो में बताते हैं कि अगर आपके रिश्ते में कड़वाहट है चाहे वो किसी तरह का भी रिश्ता है तो आप ''फ्लॉवर मून'' के दौरान महिलाओं को अपने बाएं हाथ में कोई मीठी चीज जैसे चीनी, मिश्री, गुड़ पकड़नी चाहिए, और पुरुषों को अपने दाहिने हाथ में, फिर अपनी आंखें बंद करके चंद्र देव से सच्ची प्रार्थना करनी चाहिए कि- हे चंद्रदेव, हमारे रिश्तें में मिठास लाओ, कड़वाहट को मिटा दो, हमारे रिश्तों को मजबूत करो और हमारे दिलों को प्रेम और सद्भाव से भर दो.  यह प्रार्थना करने के बाद प्रेम के साथ, उस मिठाई को एक फूल वाले पौधे को अर्पित कर दीजिए. ऐसा करने से आपके रिश्तों में चली आ रही कड़वाहट कम हो सकती है.

Advertisement

क्यों कहा जाता है इसे फ्लॉवर मून - Why is it called the Flower Moon?

मई महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को फ्लॉवर मून के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि इसी महीने में फूलों की कई प्रजाति पूरी तरह खिलती हैं. इस महीने में बसंत के फूल खिलते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Pakistan Ki Kalank Katha: Operation Trident–जब Karachi में Indian Navy ने दिखाया रौद्र रूप |1971 War
Topics mentioned in this article