Eid-ul-Fitr 2023: ईद पर सभी को दीजिए मुबारकबाद, भेजिए खास संदेश और कहिए चांद मुबारक

Eid-ul-Fitr Wishes: रमदान खत्म होते ही ईद मनाई जाती है. मुस्लिम समुदाय के इस खास पर्व पर लोग सभी भाई-बंधुओं को ईद मुबारक कहकर गले लगाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Eid Wishes: चांद के दीदार के बाद दी जाती है ईद की मुबारकबाद. 

Eid-ul-Fitr 2023: इस साल 22 अप्रैल के दिन ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. इस ईद को मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहते हैं और ईद अल फितर भी. मुसलिम इस दिन सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं. ईद से पहले रमदान (Ramadan) का पवित्र महीना होता है जिसमें हर दिन रोजा रखा जाता है और सुबह सहरी व शाम के समय इफ्तार खाते हैं. आधे चांद को देखने के बाद ही दुनियाभर के मुस्लिम ईद का जश्न मनाते हैं. ईद सौहार्द का पर्व है, भाईचारे का पर्व है जिसे सभी परिवार, दोस्तों और परिचितों के साथ मनाना पसंद करते हैं. यहां आपके लिए ईद के कुछ बेहद खास विशेज दिए जा रहे हैं जिन्हें सभी को भेजकर आप भी ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

Buddha Purnima 2023: इस दिन मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, जानिए मनाने का महत्व यहां 

ईद-उल-फितर के बधाई संदेश | Eid-Ul-Fitr Wishes

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से 
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है 
- मोहम्मद असदुल्लाह

ईद का चांद तुम ने देख लिया
चांद की ईद हो गई होगी!
- इदरीस आज़ाद

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद. 

ईद मुबारक! 

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक 
- लियाक़त अली आसिम

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से 
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से 
- ओबैद आज़म आज़मी

आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है 
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है 
- आबरू शाह मुबारक

Advertisement

रहना पल पल ध्यान में 
मिलना ईद के ईद में 
- हसन शाहनवाज़ ज़ैदी

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
ईद मुबारक! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कार्तिक आर्यन मुंबई में बेहद हल्के-फुल्के मूड में दिखाई दिए, तस्वीरें भी खिंचवाईं

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने
Topics mentioned in this article