Eid Milad Un Nabi 2024: किस दिन है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, जानिए इस इस्लामिक त्योहार का महत्व

Eid Milad Un Nabi 2024 Date: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी एक महत्वपूर्ण इस्लामिक त्योहार है. यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने में पड़ता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Eid Date: ईद मिलाद उन-नबी के दिन घर और मस्जिद सजाए जाते हैं. 

Eid 2024: इस्लाम धर्म में रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख को मिलादुन्नबी के दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid Milad Un Nabi) मनाई जाती है. इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन होता है. मान्यतानुसार पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था. कहते हैं अल्लाह ने हजरत मोहम्मद को अवतार के रूप में भेजा था. पैगंबर मोहम्मद के वालिद अबदुल्ला बिन अब्दुल मुतलिब थे और वालेदा का नाम आमेना था. हर साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्म के जश्न के रूप में मनाई जाती है. जानिए इस साल किस तारीख पर ईद मनाई जा रही है. 

Parivartini Ekadashi 2024: किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानिए भगवान विष्णु को कैसे करें प्रसन्न 

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की तारीख | Eid Milad Un Nabi Date 

इस साल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईद मिलाद उन नबी 16 सितंबर, सोमवार के दिन मनाई जा रही है. इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालें तो कहा जाता है कि समाज में पसरे अंधकार, जुआखोरी और लूटमार से सभी परेशान थे. ऐसे में अल्लाह ने मोहम्मद साहब को धरती पर भेजा.

मोहम्मद साहब के पिता की मृत्यु तब ही हो गई थी जब मोहम्मद साहब बेहद छोटे थे. ऐसे में उनका लालन-पालन उनके चाचा अबू तालिब ने किया. हजरत मोहम्मद बचपन से ही अल्लाह की इबादत में लीन रहते थे और वे मक्का की पहाड़ी की इबादत भी किया करते थे. जब वे 40 वर्ष के हुए थे तो उन्हें अल्लाह से संदेश प्राप्त हुआ जिसके बाद से वे अल्लाह के संदेश को सभी तक पहुंचाने लगे. 

हजरत मोहम्मद ने अल्लाह को वचन दिया कि वे इस्लाम (Islam) धर्म की अगुवाई करेंगे. कहते हैं लोगों को इस्लाम धर्म समझाने में मोहम्मद साहब को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा था. उन्हें दुश्मनों के जुल्म और सितम भी सहने पड़े थे. लेकिन, वे अपने लक्ष्य से नहीं हटे और लोगों को इस्लाम का महत्व समझाते रहे. 

हर साल ईद के मौके पर घर और मस्जिद को सजाया जाता है. यह जश्न का दिन होता है. लोग दरगाह जाते हैं और हजरत मोहम्मद के संदेश पढ़ते हैं. इस दिन जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और अल्लाह की इबादत में दिन बीतता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article