इस बार दशहरा 23 या 24 कब मनाया जाएगा, यहां जान लीजिए सही डेट और रावण दहन का समय

कुछ लोग 23 को तो कुछ 24 को दशहरा मनाने की बात कह रहे हैं. ऐसे में हम जानेंगे इस आर्टिकल में विजयादशमी पर्व की सही तारीख और मुहूर्त के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
24 अक्टूबर को 5 बजकर 43 मिनट से अगले ढ़ाई घंटे तक दशहरे का मुहूर्त होगा. 

Vijyadashmi 2023 : इस बार दशहरा का त्योहार कब मनाया जाएगा और रावण दहन की टाइमिंग क्या होगी, इन सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे. विजयादशमी का पर्व नवरात्रि के समापन के बाद मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह पर रावण के पुतले को दहन किया जाता, लेकिन इस बार दशहरा की तारीख को लेकर थोड़ी कंफ्यूजन है. कुछ लोग 23 को तो कुछ 24 को दशहरा मनाने की बात कह रहे हैं. ऐसे में हम जानेंगे इस आर्टिकल में विजयादशमी पर्व की सही तारीख और मुहूर्त के बारे में. 

दुर्गा पंचमी से लेकर विसर्जन तक आपको किस तरह और किस समय पूजा करनी चाहिए, यहां जानिए डिटेल

विजयादशमी कब है

1- पंचांग के अनुसार, अश्विन माह की शुक्ल पक्ष तिथि की शुरूआत 23 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजकर 44 मिनट से 24 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3 बजकर14 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि के अनुसार इस साल 24 अक्टूबर 2023 को विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा. 

2- रावण दहन का शुभ मुहूर्त - आपको बता दें कि रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है. 24 अक्टूबर को 5 बजकर 43 मिनट से अगले ढ़ाई घंटे तक दशहरे का मुहूर्त होगा. 

3- क्यों मनाते हैं दशहरा - ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी दुर्गा ने महिषाशुर नाम के राक्षस का वध किया था और भगवान राम ने रावण को युद्ध में पराजित किया था. इसलिए दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए भी जाना जाता है. दशमी के दिन गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन, कान छेदन जैसे मांगलिक कार्य शुभ माने जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article