सूर्य ग्रहण हो चुका है शुरू, यहां जानिए क्या बरतें ग्रहण के दौरान सावधानियां !

Solar eclipse 2023 : सूर्य ग्रहण भारत में कितने से कितने बजे तक दिखाई देगा और इस दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, ये सारी जानकारी होनी जरूरी है. तो चलिए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी सभी डिटेल.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अगर आप Surya grahan को देखना चाहते हैं तो नग्न आंखों से बिल्कुल ना देखें.

Precaution in Grahan : साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल दिन बुधवार को लगेगा. ग्रहण सुबह 07 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. कुल मिलाकर सूर्य ग्रहण (Solar eclipse 2023) की अवधि साढ़े पांच घंटे की है. ऐसे में सूर्य ग्रहण भारत में कितने से कितने बजे तक दिखाई देगा और इस दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, ये सारी जानकारी होनी जरूरी है. तो चलिए बिना देर किए बताते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी सभी डिटेल.

भारत में सूर्य ग्रहण

यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नही आएगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं है. इसके अलावा साल का पहला ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और न्यूजीलैंड में दिखाई देगा. आपको बता दें की इस बार कंकणाकृति सूर्यग्रहण होगा.

सूर्य ग्रहण और सावधानियां

- अगर आप सूर्य ग्रहण को देखना चाहते हैं तो नग्न आंखों का प्रयोग ना करें. टेलीस्कोप से देख सकते हैं. या फिर धूपी चश्मा के सहारे सूर्य ग्रहण को देख सकते हैं. आप नग्न आंखों के साथ ग्रहण को देखते हैं तो सूर्य की हानिकारक किरणें आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. 

- ग्रहण के दौरान भगवान का नाम लेना चाहिए. किर्तन भजन करना चाहिए. ग्रहण के मध्य काल में यज्ञ और देव पूजा करना उत्तम माना जाता है.

- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करके दान पूण्य भी करना चाहिए. यह भी बहुत अच्छा माना जाता है. ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का नियमित पाठ करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हाथ थामे डिनर डेट पर पहुंचे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS