मुंडन और जनेऊ संस्कार भी शुभ कामकाज में आते हैं.
Kharmas Date 2023: हिंदू धर्म में खरमास (Kharmas) में मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. कहा जाता है कि खरमास में शुभ कामकाज करने की मनाही होती है. हालांकि इस दौरान पूजा पाठ जारी रहता है और मंदिरों में भी सभी कामकाज होते हैं. इस साल यानी 2023 में खरमास 16 दिसंबर से आरंभ हो रहा है जो अगले साल यानी 2024 में 15 जनवरी तक रहेगा. ऐसे में शुभ कामकाज (Auspicious works) पर रोक लग जाएगी.16 जनवरी को धनु संक्रांति के साथ ही हिंदू समुदाय में शुभ कामकाज फिर से सुचारू रूप से होने लगेंगे. इसलिए ज्योतिषी सलाह देते हैं कि खरमास लगने से पहले कुछ खास काम काज निपटा लेने चाहिए.
खऱमास शुरू होने से पहले ही निपटा लें ये शुभ कामकाज
- 16 दिसंबर को खरमास लगने से पहले अगर आपके घर में किसी का विवाह होना तय है तो उसे निपटा लीजिए. 16 दिसंबर के बाद पूरे माह किसी भी तरह का विवाह और सगाई जैसे कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे. इसके बाद आपको शुभ मुहूर्त के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
- मान्यता है कि खरमास में शुभ कामकाज के साथ साथ नया निवेश यानी इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना चाहिए. इसलिए अगर आप कहीं इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं या फिर कोई नया व्यापार आरंभ करने की सोच रहे हैं तो 16 दिसंबर से पहले कर लें, नहीं तो आपको महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा.
- आपने घर खरीदा है और उसमें प्रवेश की योजना बना रहे हैं तो खरमास आरंभ होने से पहले इसे निपटा लें. 16 दिसंबर के बाद खरमास लगने पर गृह प्रवेश शुभ नहीं माना जाता है. इसके बाद फिर आपको गृह प्रवेश का मौका 16 जनवरी के बाद ही मिल सकेगा.
- मुंडन और जनेऊ संस्कार भी शुभ कामकाज में आते हैं. इसलिए अगर आपको इस तरह के संस्कार करने हैं तो 16 दिसंबर से पहले ही कर लीजिए.
- जमीन खरीदना भी शुभ कामकाज में आता है. अगर आप जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे भी 16 दिसंबर यानी खरमास के आरंभ होने से पहले निपटा लीजिए. अगर आप चाहें तो 16 जनवरी के बाद भी इस शुभ काम को कर सकते हैं.
- देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी शुभ कामकाज में आती है. अगर आप मंदिर या घर में किसी मूर्ति की स्थापना की सोच रहे हैं तो खरमास में ये संभव नहीं हो पाएगा. इसलिए या तो 16 दिसंबर से पहले ये काम कर लें या फिर महीने भर के इंतजार के बाद करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका