Diwali 2023: दिवाली पर इस दिशा में दीया जलाना नहीं माना जाता अच्छा, कहते हैं रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी 

Diwali Puja: दीपों के पर्व दिवाली पर दीया जलाना बेहद शुभ होता है. इस अवसर पर दीया किस दिशा में और किस तरह जलाया जाता है इसका भी बेहद महत्व है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diwali Diya Niyam: दिवाली पर दीया जलाने के नियम जानिए यहां. 
istock

Diwali 2023: पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की अमावस्या पर दीवाली मनाई जाती है. दीपावली दीपों का त्योहार है और दीवाली के दिन सभी दीप जलाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीराम रावण का वध करने के पश्चात जब अयोध्या लौटे थे तो सभी ने खुशी में घी के दीये जलाए थे. इसीलिए दशहरा के 20 दिनों बाद दिवाली मनाई जाती है. दिवाली के अवसर पर मां लक्ष्मी (Ma Laxmi) और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन सभी दीया जलाते हैं और घर को दीयों से सजाते हैं. परंतु, दीया (Diya) जलाने से जुड़े भी बहुत से नियम हैं जिनका ध्यान रखा जाता है. दीया जलाने की सही दिशा का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. ऐसा ना किया जाए तो मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं. यहां जानिए दीया जलाने से जुड़ी कौनसी बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी होता है. 

Dhanteras 2023: धनतेरस पर घर लाएं ये चीजें, धन की देवी मां लक्ष्मी सालभर रहेंगी प्रसन्न

दीया जलाने के नियम | Diya Lighting Niyam

  • मान्यतानुसार दिवाली पर दक्षिण दिशा में दीप जलाना शुभ नहीं माना जाता है. इस दिशा (Direction) को यमराज की दिशा मानते हैं और कहते हैं इस दिशा में दीप नहीं जलाना चाहिए. 
  • दीया जलाने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर पूर्व दिशा या ईशान कोण मानी जाती है. ईशान कोण की तरफ दीये का मुख करके भी रखा जा सकता है.
  • दिवाली के दिन सर्वप्रथम घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के समक्ष दीया जलाना शुभ होता है. ऐसा ना करने पर मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं. 
  • तुलसी (Tulsi) के पौधे के पास दीया रखना भी शुभ होता है. ऐसा करने पर घर में सुख और खुशहाली आती है और मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. 
  • रसोई के अंदर दीपक रखना चाहिए. ऐसा करने पर मां अन्नापूर्णा का आशीर्वाद मिलता है. यहां दक्षिण-पूर्वी कोने पर भी दीपक रख सकते हैं. 
  • दीपावली पर लोग मोमबत्ती और बिजली वाले दीये घर में लगा देते हैं. लेकिन, दीये तेल वाले ही जलाने चाहिए. तेल या घी से जले दीये शुभ होते हैं. 
  • दीये की गोल बाती की जगह लंबी बाती लगाएं. इसे शुभ माना जाता है. 
  • महालक्ष्मी-कुबेर को प्रसन्न करने के लिए घर की तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर दीया जलाया जा सकता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained
Topics mentioned in this article