Dhanteras 2022: धनतेरस पर घर लेकर आएं ये 1 चीज, धन की कमी को दूर करने के लिए माना गया है बेहद खास

Dhanteras 2022 Date, Shubh Muhurat: धार्मिक मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन कुछ वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ होता है. ऐसे में जानते हैं कि धनतेरस पर किस एक चीज को खरीदना शुभ रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Dhanteras 2022 Date: धनतेरस पर इस एक चीज को खरीदना शुभ माना जाता है.

Dhanteras 2022 Date, Time, Shopping Muhurat: हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras 2022) मनाया जाता है. इस साल धनतेरस की सही तिथि (Dhanteras Exact Date 2022) को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. दरअसल इस बार त्रयोदशी तिथि 22 और 23 अक्टूबर दोनों ही दिन है. यही वजह है कि कुछ लोग धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाने की बात कह रहे हैं, जबिक कुछ का मानना है कि प्रदोष काल में धनतेरस मनाया जाता है इसलिए 23 अक्टूबर को मनना ज्यादा उचित रहेगा. हिंदू पंचांग की मानें तो इस साल धनतेरस पर त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 02 मिनट से हो रही है. वहीं त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 23 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 03 मिनट पर हो रही है. धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना गया है. ऐसे में जानते हैं कि धनतेरस पर किस एक चीज को खरीदकर लाना शुभ होगा. 

धनतेरस का महत्व | Singnificance of Dhanteras

धार्मिक मान्यता के अनुसार, धनतेरस के दिन हुए समुद्र मंथन के बाद भगवान धन्वंतरि दोनों हाथों में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. धन्वंतरि देव को देवताओं का वैद्य माना जाता है. इसलिए धनतेरस के दिन आरोग्यता के लिए धन्वंतरि देवता की पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन कुबेर देवता की पूजा का भी विधान है. यही वजह है कि धनतेरस के दिन लोग कीमती धातु और बर्तन खरीदकर घर लाते हैं.

Dhanteras Date 2022: धनतेरस को लेकर कंफ्यूजन, ज्योतिष के अनुसार जानिए 22 या 23 अक्टूबर कब है धनतेरस का पर्व

Advertisement

धनतेरस पर जरूर खरीदें ये एक चीज

घर में धन की बरकत बनी रहे और रूपये-पैसों का अभाव ना हो, इसलिए धनतेरस के दिन लोग खास उपाय करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सुख और समृद्धि के लिए धनतेरस के दिन चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन छोटी ही सही लेकिन चांदी की वस्तु जरूर खरीदनी चाहिए. धनतेरस पर चांदी की वस्तु खरीदकर घर के पूजा स्थान पर रखें. दिवाली के दिन इस वस्तु को मां लक्ष्मी की समर्पित करें. इसके बाद अगले दिन इसे चावल की ढेरी में डाल दें. फिर इसे साल भर तक वहीं रहने दें. माना जाता है कि ऐसा करने से साल भर तक घर में धन की कमी नहीं होती है.  

Advertisement

धनतेरस 2022 के लिए शुभ मुहूर्त क्या है | Dhanteras Shubh Muhurat 2022

त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 22, 2022 को 06:02 पी एम बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त - अक्टूबर 23, 2022 को 06:03 पी एम बजे
प्रदोष काल - 05:45 पी एम से 08:17 पी एम
वृषभ काल - 07:01 पी एम से 08:56 पी एम
धनतेरस पूजा मुहूर्त - 07:01 पी एम से 08:17 पी एम

Advertisement

अन्य शहरों में धनतेरस का शुभ मुहूर्त | Dhanteras Shubh Muhurat for other cities

नई दिल्ली- 07:01 पी एम से 08:17 पी एम 
चेन्नई- 07:13 पी एम से 08:13 पी एम
मुंबई- 7:34 पी एम से 08:40 पी एम
बेंगलूरु- 07:24 पी एम से 08:24 पी एम 
कोलकाता- 05:05 पी एम से 06:03 पी एम 
हैदराबाद- 07:14 पी एम से 08:18 पी एम 
अहमदाबाद- 07:29 पी एम से 08:39 पी एम  
नोएडा- 07:00 पी एम से 08:16 पी एम 
गुरुग्राम- 07:02 पी एम से 08:18 पी एम 
जयपुर- 07:10 पी एम से 08:24 पी एम
पुणे- 07:31 पी एम से 08:36 पी एम 
चण्डीगढ़- 06:59 पी एम से 08:18 पी एम

Advertisement

Diwali 2022 Lakshmi Puja: दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी धन की कमी!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्‍त, उज्‍जैन भारत की आत्‍मा का केंद्र 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास