Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी पर बन रहा है बेहद खास संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Devshayani Ekadashi 2022: इस बार देवशयनी एकादशी पर कुछ खास संयोग बन रहे हैं. देवशयनी एकादशी का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा होती है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देवशयनी एकादशी पर बन रहे हैं कुछ खास संयोग.
इस दिन रखा जाएगा देवशयनी एकादशी का व्रत.
देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चले जाते हैं योगनिद्र में.

Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं. हिंदू धर्म में इस एकादशी का खास महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा से जागते हैं. इस पूरे चार महीने की अवधि को चार्तुमास (Chaturmas 2022) कहा जाता है. इस बार देवशयनी एकादशी 10 जुलाई, रविवार को पड़ने वाली है. आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त और महत्व.


 

देवशयनी एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त | Devshayani Ekadashi 2022 Shubh Muhurat

देवशयनी एकादशी तिथि आरंभ- 9 जुलाई, शनिवार शाम 4 बजकर 39 मिनट पर

देवशयनी एकादशी तिथि का समापन- 10 जुलाई, रविवार दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर 

देवशयनी एकादशी व्रत 2022- उदया तिथि के अनुसार देवशयनी एकादशी का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा. 

देवशयनी एकादशी व्रत-पारण- 11 जुलाई को सुबह 5 बजकर 56 मिनट से 8 बजकर 36 मिनट तक 

Chaturmas 2022: 10 जुलाई से शुरू होने वाला है चातुर्मास, ज्योतिष के अनुसार इन 5 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की विशेष कृपा


देवशयनी एकादशी पर बन रहे हैं ये खास संयोग | Devshayani Ekadashi 2022 Special Coincidence


इस बार देवशयनी एकादशी पर 3 खास संयोग बनने वाले हैं. देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) के दिन रवि योग सुबह 5 बजकर 32 मिनट से 11 जुलाई सुबह 9 बजकर 56 मिनट तक है. साथ ही इस दिन शुभ योग सुबह 4 बजकर 02 मिनट से 11 जुलाई को देर रात 12 बजकर 45 मिनट तक है. इसके अलावा शुक्ल योग 11 जुलाई को तड़के 12 बजकर 45 मिनट तक है. देवशयनी एकादशी के दिन अनुराधा नक्षत्र सुबह 9 बजकर 55 मिनट से 11 जुलाई को सुबह 7 बजकर 50 मिनट तक है.

Advertisement

देवशयनी एकादशी का महत्व | Significance of Devshayani Ekadashi

सभी एकादशी में देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) का खास महत्व है. इस एकादशी से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) शयन यानी योग निद्रा में चले जाते हैं. इस दौरान किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. मान्यता है कि जब तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में रहते हैं. तब तक किसी प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्य संपन्न नहीं किए जाते हैं.

Advertisement

Sawan 2022: पूरे सावन में इन राशि वालों को मिलेगा भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद, जानें कब-कब पड़ने वाला है सोमवार 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
CBSE 2025 Results Out: 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी | Breaking News