Utpanna Ekadashi 2023: कब मनाई जाएगी उत्पन्ना एकादशी, जानिए राशि के अनुसार कैसे करें भगवान विष्णु की पूजा

Utpanna Ekadashi Puja: वैसे तो हिंदू धर्म में हर एकादशी का खास महत्व होता है, लेकिन अगहन के मास में पड़ने वाली उत्पन्ना एकादशी अति उत्तम मानी जाती है. जानिए उत्पन्ना एकादशी पर किस तरह कर सकते हैं भगवान विष्णु की पूजा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Utapanna Ekadashi Vrat: मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है उत्पन्ना एकादशी.

Utpanna Ekadashi 2023: इस समय श्री कृष्ण का मास मार्गशीर्ष या अगहन मास चल रहा है. इस महीने की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी मनाई जाएगी, जो इस बार 8 दिसंबर 2023 को होगी. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा अर्चना की जाती है, साथ ही एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए उपवास करने का महत्व होता है और इस दिन विष्णु भगवान का अभिषेक भी किया जाता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार उत्पन्ना एकादशी पर राशि अनुसार किस तरह से भगवान विष्णु का अभिषेक किया जा सकता है और इसका महत्व क्या है.

Ravi Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत में भक्त करते हैं इस स्त्रोत का पाठ, मान्यतानुसार मिलती है महादेव की कृपा

भगवान विष्णु के साथ करें तुलसी मां की पूजा

हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और तुलसी मां (Ma Tulsi) की साथ पूजा की जाती है. ऐसे में उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु का अभिषेक करने के अलावा तुलसी जी की पूजा करने से सुख और सौभाग्य प्राप्त होता है और जीवन के सभी दुख और संताप से निजात मिल जाता है. लेकिन, इस दौरान भगवान विष्णु का अभिषेक राशि अनुसार निम्न तरह से किया जा सकता है. 

  • मेष राशि (Aries) के जातक उत्पन्ना एकादशी के दिन जल में थोड़ा सा शहद मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं.

  • वृषभ राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर कच्चे दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान विष्णु की अपार कृपा मिलती है.
  • मिथुन राशि के जातक एक लोटा जल में दूर्वा मिलकर इसका इस्तेमाल भगवान विष्णु के अभिषेक में करें.
  • कर्क राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी के दिन पंचामृत से अगर भगवान विष्णु का अभिषेक करते हैं, तो उनके जीवन में आए सभी कष्टों से निवारण होता है.
  • सिंह राशि के जातकों को उत्पन्ना एकादशी पर एक लोटा जल में रोली मिलकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए.
  • कन्या राशि के जातकों को एकादशी (Ekadashi) के दिन गन्ने के रस से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए.
  • तुला राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी पर दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं.
  • वृश्चिक राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी के दिन जल में इत्र मिलाकर सुगंधित जल से भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं.
  • धनु राशि के जातक एक लोटा जल में हल्दी की गांठ मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं.
  • मकर राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी के दिन गंगाजल से भगवान विष्णु का अभिषेक करें.
  • कुंभ राशि के जातक एक लोटा जल में कुछ काले तिल मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं.
  • मीन राशि के जातक कच्चे दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article