बिल गेट्स और रतन टाटा की तरह स्मार्ट और सफल होते हैं इस तारीख को जन्मे बच्चे, जानें क्या कहता है उनका मूलांक

अगर आपके बच्चे भी इन खास तारीखों पर जन्मे हैं तो यकीन मानिए कि उनका भविष्य भी उज्जवल होगा, क्योंकि उनमें आईएएस, आईपीएस, रतन टाटा और बिल गेट्स जैसा बनने के गुण होते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
इन तारीखों पर जन्में बच्चों को माना जाता है लकी.
नई दिल्ली:

जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र का हमारी जिंदगी में बहुत महत्व होता है, उसी तरह से अंकशास्त्र भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और मूलांकों की गणना करके किसी के भविष्य और व्यवहार का पता लगाया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके बच्चे का जन्म इन तारीखों पर हुआ है तो वह कैसे स्वभाव (Nature) के होंगे और उनका भविष्य कैसा हो सकता है. तो अगर आपके बच्चे भी इन खास तारीखों पर जन्मे हैं तो यकीन मानिए कि उनका भविष्य भी उज्जवल होगा, क्योंकि उनमें आईएएस, आईपीएस, रतन टाटा और बिल गेट्स जैसा बनने के गुण होते हैं.

Advertisement

इन तारीखों को जन्मे बच्चे होते हैं खास

अंक ज्योतिष के अनुसार 1, 10, 19 और 28 तारीख को जिन बच्चों का जन्म होता है वह बच्चे बहुत खास होते हैं, क्योंकि उनका मूलांक (Moolank) 1 होता है. एक मूलांक का स्वामी सूर्य ग्रह होता है और जिस बच्चे की राशि (Zodiac Sign) में सूर्य ग्रह उच्च होता है वह हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं. शिक्षा की बात की जाए तो यह बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करते हैं और बड़े होकर आईएएस,आईपीएस अधिकारी बनने के प्रबल योग इनमें होते हैं. इतना ही नहीं इन तारीखों को जन्म लेने वाले बच्चों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इनमें लीडरशिप क्वालिटी होती है. इसलिए इनमें नेता बनने के गुण भी होते हैं. बता दें कि बिल गेट्स, इंदिरा गांधी और रतन टाटा (Ratan Tata) जैसे सक्सेसफुल लोगों का मूलांक भी एक ही है.

कैसे कैलकुलेट करें मूलांक

अब बात आती है कि आप मूलांक को कैसे निकाल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर किसी का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, तो ऐसे में इन अंकों को जोड़कर आप मूलांक निकाल सकते हैं. 1 और 6 को जोड़ने पर 7 आता है 2 और 5 को जोड़ने पर 7 आता है. इस तरीके से इन तरीकों को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 1 से 9 तक होते हैं और हर मूलांक का अलग मतलब होता है. यह मूलांक हमारे नेचर, प्रकृति, गुण-दोष आदि के बारे में बताते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Barbados Hurricane: Barbados में Storm में फंसी भारतीय टीम, Airport बंद होने की वजह से होटल में रहने को मजबूर
Topics mentioned in this article