Chhath Puja 2023 : छठ पूजा की हुई शुरुआत, जानिए आज कब दिया जाएगा सूर्यदेव को अर्घ्‍य

Chhath Puja Arghya Time 2023: देश भर में महापर्व छठ का प्रारंभ हो गया है. इस दौरान छठी मैया की पूजा होगी और डूबते और उगते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sandhya Arghya Chhath Puja 2023 : चलिए जानते हैं कि नहाय खाय, खरना के साथ साथ डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त कब है. (Chhath Puja Shubh Muhurt 2023)

Chhath Puja 2023: भगवान सूर्य की पूजा के महापर्व छठ (chhath Puja 2023)पर्व का आरंभ हो रहा है. छठ पर्व पूर्वोत्तर भारत के महापर्वों में से एक है और अब इसे देश और दुनिया भर में भी संपूर्ण आस्था और प्रेम के साथ मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में भगवान भास्कर के साथ साथ छठी मैया की भी पूजा की जाती है. इन चार दिनों में नहाय खाय,(Nahaye Khaye) खरना, संध्या अर्घ्य और ऊषा अर्घ्य का त्योहार मनाया जाता है. इस पर्व को मनाने वाले वाले श्रद्धालू कठिन व्रत के जरिए छठी मैया और भगवान सूर्य पूजा करके संतान प्राप्ति, संतान की कुशलता, परिवार की सुख समृद्धि और लंबी आयु की मनोकामना मांगते हैं. इस बार छठ पर्व की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है. चलिए जानते हैं कि नहाय खाय, खरना के साथ साथ डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त कब है. (Chhath Puja Shubh Muhurt 2023)

षष्ठी तिथि का समय   (know Shahthi Tithi Time)


पंचांग के मुताबिक इस साल षष्ठी तिथि 18 नवंबर की सुबह नौ बजकर 18 मिनट से आरंभ हो रही है. ये तिथि अगले दिन यानी 19 नवंबर को सुबह 7 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय 17 नवंबर को मनाया जा रहा है. दूसरे दिन यानी 18 नवंबर को खरना का पर्व होगा. छठ पूजा का तीसरा दिन 19 नवंबर यानी शनिवार को होगा और इस दिन डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा. अगले दिन यानी चौथे दिन रविवार को सुबह उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर इस पर्व का समाप्त हो जाएगा.

संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त


छठ पूजा के पर्व में तीसरे दिन संध्या अर्घ्य यानी सांयकाल में डूबते हुए सूर्यदेव को जल दिया जाता है. 19 नवंबर को सांयकाल के समय संध्या अर्घ्य का समय 5 बजकर 25 मिनट का है.

Advertisement

ऊषा अर्घ्य का शुभ मुहुर्त


10 नवंबर को  सुबह तड़के सूर्योदय के समय व्रती उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे जिसे ऊषा अर्घ्य कहा जाता है. इस दिन सूर्योदय का समय 6 बजकर 47 मिनट का है और इसी दौरान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles
Topics mentioned in this article