Chhath Puja 2022 Sunset Time: छठ पूजा पर आज डूबते हुए सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानें दिल्ली, पटना समेत सभी जगहों के लिए सूर्यास्त का समय

Chhath Puja 2022 Sunset Time: आज यानी 30 अक्टूबर को छठ पूजा का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. भक्त 36 घंटे लंबे छठ व्रत का पालन कर रहे हैं और शाम के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस लेख में शहरवार सूर्यास्त के समय का पता लगाएं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Chhath Puja 2022 Sunset Time: यहां जानिए शहरवार सूर्यास्त का समय.

Chhath Puja 2022 Sunset Time: छठ पूजा आज देश के कई राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है. चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ हुई. उसके बाद 29 अक्टूबर को व्रती महिलाओं के द्वारा खरना किया. इसके बाद आज, 30 अक्टूबर को, छठी मैया और भगवान सूर्य (सूर्य भगवान) के भक्त छठ पूजा कर रहे हैं, जिसे सूर्य षष्ठी, छठ भी कहा जाता है. व्रती महिलाओं ने खरना की रस्म पूरी करने के बाद छठ के लिए 36 घंटे के कठिन उपवास की शुरुआत की. छठ पर्व के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ महापर्व समारोह के दौरान व्रती (जो लोग उपवास करते हैं) अपने परिवार के साथ डूबते सूर्य को पवित्र जल में खड़े होकर अर्घ्य देंगे. इसलिए, अपने क्षेत्र में सूर्यास्त के समय को जानना महत्वपूर्ण है. ऐसे में हमने पटना (बिहार), दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य सहित कई भारतीय शहरों में सूर्यास्त का सटीक समय कि सूची तैयार किया है. 

छठ पूजा 2022 पर विभिन्न भारतीय शहरों में सूर्यास्त का समय | chhath puja indian cities sunset time

द्रिक पंचांग के अनुसार, छठ पूजा पर सूर्यास्त शाम 06:03 बजे होगा. वहीं षष्ठी तिथि 30 अक्टूबर को सुबह 05:49 बजे से शुरू हो चुकी है. जो कि 31 अक्टूबर को सुबह 03:27 बजे समाप्त होगी. यहां देश के प्रमुख शहरों के लिए सूर्यास्त के समय की सूची दी गई है.

Chhath Puja 2022 Day 3 : आज है छठ पूजा का तीसरा दिन, जानें शाम को कब दिया जाएगा सूर्य देव को अर्घ्य

Advertisement

छठ पूजा 2022 शहरवार सूर्यास्त का समय | chhath puja 2022 city wise sunset time

नई दिल्ली- 05:38 पीएम

पटना- शाम 5:10 पीएम

गया- 05:11 पीएम

जयपुर- 05:46 पीएम

भागलपुर- 05:03 पीएम

नोएडा- शाम 5:37 पीएम

मुंबई- 06:06 पीएम

दरभंगा- 05:06 पीएम

बेंगलुरु- 05:54 पीएम

भोपाल- 05:43 पीएम

रायपुर- 05:29 पीएम

समस्तीपुर- 05:07 पीएम

औरंगाबाद- 05:14 पीएम

हैदराबाद- 05:46 पीएम

चेन्नई- 05:43 अपराह्न

कोलकाता- 05:00 पीएम

लखनऊ- 05:25 पीएम

चंडीगढ़- 05:37 पीएम

भुवनेश्वर- 05:13 पीएम

शिमला- 05:35 पीएम

देहरादून- 05:32 पीएम

रांची- 05:12 पीएम

पुणे- 06:03 पीएम

Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम, छठी मैया हो जाती हैं नाराज !

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गुड मॉर्निंग इंडिया : नहाय खाय के साथ आज से छठ पूजा शुरू, ट्रेनों में उमड़ी भीड़

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center