Chaturmas 2025: चातुर्मास लगते ही इन 3 राशियों के शुरू हो जाएंगे अच्छे दिन, मिलेगा लाभ और दूर होंगी समस्याएं

Chaturmas Date: देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास लग जाता है. चातुर्मास शुरू होते ही मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. ऐसे में जानिए चातुर्मास के दौरान किन राशियों को लाभ मिल सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chaturmas For Lucky Zodiac Signs: कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होगा चातुर्मास. 

Chautrmas 2025: हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) की अत्यधिक मान्यता होती है. माना जाता है कि देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं. देवशयनी एकादशी से ही चातुर्मास की शुरूआत हो जाती है. चातुर्मास यानी चार महीनों का वो समय जब भगवान विष्णु गहरी निद्रा में होते हैं. चातुर्मास के दौरान मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं यानी इस दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाती है. इस साल 6 जुलाई, रविवार से चातुर्मास लग रहा है और चातुर्मास का समापन 1 नवंबर, 2025 को होगा. यह समय कुछ राशि के जातकों (Zodiac Signs) के लिए बेहद शुभ बताया जा रहा है. ऐसे में यहां जानिए चातुर्मास का समय किन राशियों के लिए बेहद शुभ हो सकता है. 

Devshayani Ekadashi 2025: इस साल 6 या 7 जुलाई कब रखा जाएगा देवशयनी एकादशी का व्रत? ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, लगाएं यह भोग

किन राशियों के लिए शुभ रहेगा चातुर्मास | Chaturmas Will Be Lucky For These Zodiac Signs 

मेष राशि 

चातुर्मास के चार महीने मेष राशि (Aries) के लिए बेहद शुभ साबित हो सकते हैं. इस राशि के लोगों को बिजनेस डील में फायदा होगा. धन से जुड़ी दिक्कतें यानी आर्थिक दिक्कतें दूर रहेंगी और साथ ही यह समय पैसे कमाने के लिए भी बेहद अच्छा है. 

Advertisement
कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी चातुर्मास लाभकारी रहने वाला है. इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति (Financial Situation) में सुधार हो सकता है. नौकरी में सकारात्मक परिवर्तन देखे जा सकते हैं, कामकाज अच्छा रहेगा और स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहने वाला है. 

Advertisement
मीन राशि 

चातुर्मास में जिन राशियों को फायदा होगा उनमें मीन राशि भी शामिल है. मीन राशि के जातकों को खासतौर से भगवान विष्णु की कृपा मिलेगी. इस राशि के लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और जीवन में प्रेम के कोपल खिलेंगे. 

Advertisement
चातुर्मास में किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी 

चातुर्मास के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. इस दौरान गुड़, शहद, मूली और बैंगन समेत परवल खाने से मना किया जाता है. मान्यतानुसार जो लोग चातुर्मास में व्रत का पालन करते हैं उन्हें ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 के बाद JDU का BJP में विलय हो जाएगा? | Bihar Politics | Bole Bihar
Topics mentioned in this article