एस्ट्रोलॉजर से जानिये कौन सी तारीख पर जन्में लोगों के होते हैं बहुत ज्यादा Mood Swings

Mulank 4 charecterstics : ज्योतिषी अनिल गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने मूलांक 4 वालों के निगेटिव और पॉजिटिव प्वाइंट के बारे में बताया है, तो बिना देर किए आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जो लोग किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में होते हैं, उनका मूड स्विंग्स बहुत होता है.

Numerology tips : हिन्दू धर्म में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. इस शास्त्र में तारीख यानी मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव का पता लगाया जाता है. जिन लोगों की जन्म की तारीख  4, 13, 22 या 31 होती है, उनका मूलांक 4 होता है. ऐसे लोगों का स्वभाव कैसा होता इसके बारे में जानेंगे एस्ट्रोलॉजर अनिल गुप्ता से. ज्योतिषी अनिल गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने मूलांक 4 वालों के निगेटिव और पॉजिटिव प्वाइंट के बारे में बताया है, तो बिना देर किए आइए जानते हैं...

मूलांक 4 का कैसा होता है स्वभाव - What is the nature of a person having Radix number 4

रोजाना ये 5 काम करने से देवी लक्ष्मी हो सकती हैं प्रसन्न, जानिए यहां

अनिल गुप्ता वीडियो में बताते हैं कि जो लोग किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में होते हैं, उनका मूड स्विंग्स बहुत होता है. इन तारीखों को जन्मे लोगों को खुद नहीं पता होता है कि कब वो बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाएंगे और कब प्यार वाली मुद्रा में आ जाएंगे. 

Advertisement

ऐसे लोगों को चीजें जानने की बहुत उत्सुकता होती है. इनके पास आइडियाज बहुत अच्छे होते हैं. इनके लिए कोई नया काम शुरू करना आसान होता है, लेकिन उसे खत्म करना मुश्किल और चुनौतियों से भरा होता है.

Advertisement

ज्योतिषी अनिल गुप्ता आगे बताते हैं कि इन मूलांक वालों के हर काम में देरी होती है, जो चीज औरों को एक दिन में मिल जाती है, इन लोगों को 2,3,4 या फिर 5 दिन में मिलेगी. मूलांक 4 वाले लोगों के जीवन में अजीबो-गरीब रुकावटें और चुनौतियां आती हैं, जो आमतौर पर और लोगों के जीवन में नहीं आती हैं.  इन लोगों का धन कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. 

Advertisement

मूलांक 4 वालों की क्या होती है खासियत - What is the specialty of people with number 4?

  • मूलांक 4 के लोग सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं.
  • लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
  • ये लोग किसी की सहायता निस्वार्थ भाव से करते हैं.
  • ये लोग अपनी बात आसानी से व्यक्त नहीं करते हैं.
  • इन मूलांक वालों की तर्क शक्ति बहुत अच्छी होती है.
  • ये लोग गुस्से और फिजूलखर्ची ज्यादा करते हैं, जिसपर कंट्रोल करना जरूरी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement

Topics mentioned in this article