साल 2025 में कब मनाई जाएगी शारदीय और चैत्र नवरात्रि, जानें तारीख और मुहूर्त

Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. ऐसे में यहां जानिए इस साल कब से शुरू हो रही है नवरात्रि.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navratri Date 2025: नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

Navratri 2025: हिंदू धर्म में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं जो माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन माह में आती हैं. इनमें से दो प्रकट और दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. प्रकट नवरात्रि में व्रत और पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इस दौरान दुर्गा मां (Maa Durga) के नौ रूपों की उपासना की जाती है और देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग व्रत आदि संकल्प भी लेते हैं. ऐसे में जानिए साल 2025 में प्रकट नवरात्रि यानी कि चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि कब से कब तक होगी.

Pradosh Vrat: नए साल में इस दिन रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत, जानिए भगवान शिव को किस चीज का लगाएं भोग

साल 2025 में कब है चैत्र नवरात्रि 

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी कि 29 मार्च को शाम 4:27 पर शुरू होगी और 30 मार्च को दोपहर 12:49 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी. वहीं, राम नवमी का पावन त्योहार 7 अप्रैल को मनाया जाएगा. कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6:23 से लेकर सुबह 10:22 तक रहेगा. आप अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करना चाहते हैं तो इसके लिए 30 मार्च को दोपहर 12:10 पर मुहूर्त है. 

Advertisement

हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस दौरान जगह-जगह दुर्गा मां की प्रतिमा विराजित की जाती है. शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है, इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर को रात को 1:23 से होगी और इसका समापन 23 सितंबर को रात 2:55 पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को होगी और इसका समापन 2 अक्टूबर 2025 को होगा. शारदीय नवरात्रि 2025 के लिए घट स्थापना का मुहूर्त (Ghatasthapna Muhurt) 22 सितंबर को 6:09 से लेकर 8:06 तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करने के लिए 11:49 से लेकर 12:38 तक मुहूर्त है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Latest Update: China से निकला नया वायरस खतरनाक है या साधारण बुखार?