चैत्र नवरात्रि पर तुलसी माता की इस तरह की जा सकती है पूजा, मां दुर्गा के साथ ही मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए नवरात्रि में तुलसी के उपाय विशेष लाभकारी होते हैं. यहां जानिए किस तरह मां तुलसी की पूजा की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस तरह मां लक्ष्मी को किया जा सकता है प्रसन्न.

Tulsi Upay 2024: तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है और घर घर में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. नवरात्रि में शक्ति की प्रतीक देवियों की पूजा की जाती है. तुलसी (Tulsi) के पौधे को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए नवरात्रि में तुलसी के उपाय विशेष लाभकारी होते हैं. अभी चैत्र नवरात्रि (Chaitra  Navratri) चल रही है. नवरात्रि के दौरान तुलसी के उपाय करने माता दुर्गा के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि में करने चाहिए कौन से तुलसी उपाय और उनसे क्या लाभ हो सकता है. 

चैत्र नवरात्रि के छठे दिन इस तरह करें मां कात्यायनी की पूजा, इन मंत्रों से प्रसन्न हो जाती हैं देवी मां

घर मे लगाएं तुलसी का पौधा

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो चैत्र नवरात्रि तुलसी का पौधा लगाने का सबसे अच्छा अवसर है. नवरात्रि के दौरान तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना गया है. तुलसी के पौधे को घर के ईशान कोण मे लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

Advertisement
दीपक जलाएं

नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा की पूजा (Durga Puja) और दीपक जलाने के बाद तुलसी के सामने भी दीपक जलाएं. सुबह शाम तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाने से माता दुर्गा के साथ माता लक्ष्मी भी कृपा प्रदान करती हैं.

Advertisement
सेहत संबंधी परेशानियां दूर

नवरात्रि के दौरान विधि-विधान से तुलसी की पूजा करनी चाहिए. इससे परिवार के सदस्यों की सेहत संबंधित परेशानियां दूर होती हैं और आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Advertisement
गुरुवार का उपाय

नवरात्रि के दौरान गुरुवार को पानी के साथ-साथ कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए. इससे सभी तरह के ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका
Topics mentioned in this article