Chaitra Navratri 2024: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्री, नोट कर लें तारीख और कलश स्थापना का मुहूर्त

Chaitra Navratri Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है. मान्यतानुसार चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन होता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Chaitra Navratri Ghatsthapana: चैत्र नवरात्रि पर शुभ मुहू्र्त में की जाती है घटस्थापना.

Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिनों का खास महत्व होता है. पूरे देश में इन नौ दिनों में माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि को बिल्कुल किसी उत्सव की तरह देशभर में मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल में चार बार नवरात्रि पड़ती है. इनमें से एक शारदीय नवरात्रि, एक चैत्र और दो गुप्त नवरात्रि होती है. नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं. चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ स्वरूपों को पूजा जाता है. शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. इन नौ दिनों तक व्रत रखने का भी विधान है. नवरात्रि में कलश स्थापना (Kalash Sthapana) कर जौ के बीज बोए जाते हैं. पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है. 

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त | Chaitra Navratri Shubh Muhurt

  •  चैत्र मास की प्रथम प्रतिपदा तिथि आरंभ- 8 अप्रैल 2024 को रात में 11:50 मिनट से शुरू

  •  चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि समाप्त 9 अप्रैल- रात 8:30 मिनट पर
  •  चैत्र नवरात्रि तारीख- 9 अप्रैल 2024
 इस शुभ मुहूर्त पर होगी कलश स्थापना
  •  घटस्थापना मुहूर्त सुबह- 6:11 मिनट से 10:23 मिनट तक

  •  अभिजीत मुहूर्त- 9 मार्च को दोपहर 11:03 मिनट से 12:54 मिनट तक
चैत्र नवरात्रि 2024 कैलेंडर
  • चैत्र नवरात्रि का पहला दिन- 9 अप्रैल 2024, मंगलवार, मां शैलपुत्री (Ma Shailputri) की पूजा, घट स्थापना
  • चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन- 10 अप्रैल 2024, दिन बुधवार, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन- 11 अप्रैल 2024, दिन गुरुवार, मां चंद्रघंटा की पूजा
  •  चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन- 12 अप्रैल 2024, दिन शुक्रवार, मां कुष्मांडा की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन -13 अप्रैल 2024, दिन शनिवार, मां स्कंद माता की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि का छठा दिन -14 अप्रैल 2024, दिन रविवार, मां कात्यायनी की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन- 15 अप्रैल 2024, दिन सोमवार, मां कालरात्रि की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन- 16 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार, महागौरी की पूजा और दुर्गा अष्टमी की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन- 17 अप्रैल 2024, दिन बुधवार, मां सिद्धिदात्री की पूजा और महा-नवमी और रामनवमी
  • चैत्र नवरात्रि के दसवें दिन- 18 अप्रैल 2024, दिन गुरुवार, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article