Chaitra Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि प्रमुख त्योहारों में से एक है जो कि साल में चार बार मनाया जाता है. दरअसल 4 नवरात्रि में से दो गुप्त नवरात्रि और बाकी प्रत्यक्ष नवरात्रि कहलाती है. गुप्त नवरात्रि में जहां दस महाविद्या की उपासना की जाती है, वहीं प्रत्यक्ष नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. भरत में चैत्र और शारदीय नवरात्रि की धूम होती है. चैत्र नवरात्रि हिंदू नववर्ष के पहले दिन यानि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होती है. वहीं शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलती है. इस दौरान मां शैलपुत्री से लेकर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. साल 2023 की चैत्र नवरात्रि आने अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में जानते हैं 2023 में चैत्र नवरात्रि कब से शुरू होगी और घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है.
चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना शुभ मुहूर्त | Chaitra Navratri 2023 Ghat Sthapana Shubh Muhurat
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की घटस्थापना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन की जाती है. इस दिन से क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया जाता है और उसके बाद दशमी तिथि को नवरात्रि का समापन किया जाता है. साल 2023 में चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है. जबकि प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 22 मार्च को शाम 8 बजकर 20 मिनट पर हो रही है. इसके साथ ही मीन लग्न 22 मार्च, 2023 को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 32 मिनट तक है. दृक पंचांग के अनुसार, 2023 में चैत्र नवरात्रि के घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक है. यानी घटस्थापना के लिए कुल 1 घंटा 09 मिनट का समय मिलेगा.
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि और शुभ रंग | Chaitra Navratri 2023 Dates and color
- मां शैलपुत्री पूजा- 22 मार्च 2023, बुधवार
- शुभ रंग- हरा नीला
- मां ब्रह्मचारिणी पूजा- 23 मार्च 2023, गुरूवार
- शुभ रंग- पीला
- चंद्रघण्टा पूजा- 24 मार्च 2023, शुक्रवार
- शुभ रंग- हरा
- कूष्माण्डा पूजा- 25 मार्च 2023, शनिवार
- शुभ रंग- स्लेटी
- स्कंदमाता पूजा- 26, मार्च 2023, रविवार
- शुभ रंग-नारंगी
- कात्यायनी पूजा- 27 मार्च 2023, सोमवार
- शुभ रंग- सफ़ेद
- कालरात्रि पूजा- 28 मार्च 2023, मंगलवार
- शुभ रंग- लाल
- महागौरी पूजा- 29 मार्च 2023, बुधवार
- शुभ रंग- आसमानी
- सिद्धिदात्री पूजा- 30 मार्च, गुरुवार
- शुभ रंग- गुलाबी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)