आज नवरात्रि के सातवें दिन होगी मां कालरात्रि की पूजा, जानिए मुहूर्त, विधि और मां का प्रिय रंग 

navratri Day 7: मान्यतानुसार मां कालरात्रि से ही सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं. ऐसे में भक्त मां की कृपा पाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रयास करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Maa Kalratri Puja: नवरात्रि के सातवें दिन पर मां कालारात्रि की होती है विधिवत पूजा. 

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के नौ दिन समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं. इनमें सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है. मां कालरात्रि (Maa Kalratri) को कई नामों से जाना जाता है. महायोगीश्वरी, महायोगिनी और शुभंकरी भी मां के ही नाम हैं. भक्त मां कालरात्रि की आज के दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. माना जाता है कि इस दिन तंत्र-मंत्र के साधक भी मां कालरात्रि की आराधना में लीन रहते हैं. अन्य दिनों की पूजा से हटकर भी मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि की पूजा करने से मान्यतानुसार शनि ढैय्या का प्रभाव भी कम होता है. 

Navratri Bhog: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को चढ़ाया जा सकता है इन 6 चीजों का भोग, माना जाता है बेहद शुभ 

मां कालरात्रि का स्वरूप

मां कालरात्रि की पूजा विधि से पहले मां के विषय में कुछ अहम बातें जानना भी आवश्यक है. मां के स्वरूप की बात करें तो मां का वर्ण अंधकार की भांति काला होता है. काले अथवा श्याम रंग की वजह मां का क्रोध था. पौराणिक कथाओं के अनुसार असुरों के प्रकोप और हाहाकार से मां भयंकर रूप से क्रोधित हो गई थीं जिससे उनका रंग श्यामल हो गया. मां कालरात्रि चार भुजाओं वाली हैं और शिव (Lord Shiva) की तांडव मुद्रा में नजर आती हैं. मां की आंखों से अग्नि की लपटें निकलती हैं. एक हाथ में मां शत्रुओं की गर्दन और दूसरे में तलवार पकड़कर युद्धस्थल पर निकलती हैं. मां की सवारी गर्दभ यानी गधा होता है. 

Advertisement
मां कालरात्रि की पूजा

मां  कालरात्रि की पूजा (Kalratri Puja) सुबह और शाम दोनों समय की जाती है. मां के आसन के समीप लाल रंग का कंबल रखा जाता है. इसके पश्चात मां के समक्ष घी का दीपक जलाते हैं. मां को रोली, अक्षत, चंदन के साथ ही लौंग, बताशा और हवन सामग्री अर्पित की जाती है. मां कालरात्रि को फूल चढ़ाए जाते हैं और साथ ही गुड़ का भोग लगता है. 

Advertisement

आज मां कालरात्रि की पूजा का लाभ या उन्नति मुहूर्त सुबह 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक माना जा रहा है. इसके पश्चात चैत्र शुक्ल सप्तमी तिथि शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू हो रही है. 

Advertisement

बता दें कि मां का प्रिय रंग नीला माना जाता है. इस चलते नीले रंग के वस्त्र भक्त आज के दिन धारण कर सकते हैं. 

Advertisement
मां कालरात्रि मंत्र 

ॐ कालरात्र्यै नम:।

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

जय त्वं देवि चामुण्डे जय भूतार्ति हारिणि।

जय सार्वगते देवि कालरात्रि नमोस्तुते॥

ॐ ऐं सर्वाप्रशमनं त्रैलोक्यस्या अखिलेश्वरी।

एवमेव त्वथा कार्यस्मद् वैरिविनाशनम् नमो सें ऐं ॐ।।

मां कालरात्रि आरती 

कालरात्रि जय-जय-महाकाली।

काल के मुह से बचाने वाली॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।

महाचंडी तेरा अवतार॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा।

महाकाली है तेरा पसारा॥

खडग खप्पर रखने वाली।

दुष्टों का लहू चखने वाली॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।

सब जगह देखूं तेरा नजारा॥

सभी देवता सब नर-नारी।

गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा।

कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी।

ना कोई गम ना संकट भारी॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें।

महाकाली माँ जिसे बचाबे॥

तू भी भक्त प्रेम से कह।

कालरात्रि माँ तेरी जय॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल
Topics mentioned in this article