Chaitra Navratri: हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. नौ दिन मनाई जाने वाली नवरात्रि (Navratri) के आठवें और नौवें दिन यानी अष्टमी और नवमी को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 9 अप्रैल और नवमी 10 अप्रैल को मनाई जा रही है. इस दिन भक्त अपनी श्रद्धानुसार कन्यापूजन भी करते हैं. साथ ही, नवमी के दिन भगवान राम की आराधना भी की जाती है. अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी आप नवरात्रि, अष्टमी, नवमी अथवा राम नवमी (Ram Navami) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
अष्टमी और नवमी की शुभकमनाएं | Ashtami and Navami Wishes
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन
मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन.
जय माता दी!
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हे-नन्हे कदमों से मां आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार
जय माता दी!
देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
जय माता दी!
अयोध्या के वासी राम,
रघु कुल के कहलाए राम,
पुरुषो में हैं उत्तम राम,
सदा जपो श्री राम का नाम !!!
राम नवमी की शुभकमनाएं!
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !!
जय श्री राम !!!
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा !!!
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले !!