विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2022

Chaitra Navratri 2022: अष्टमी और नवमी के दिन सभी को दें शुभकामनाएं, भेजें ये Wishes

Chaitra Navratri Wishes: इस वर्ष आप अपने करीबियों को चैत्र नवरात्रि पर अष्टमी व राम नवमी की ये खास शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

Chaitra Navratri 2022: अष्टमी और नवमी के दिन सभी को दें शुभकामनाएं, भेजें ये Wishes
Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है.  

Chaitra Navratri: हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. नौ दिन मनाई जाने वाली नवरात्रि (Navratri) के आठवें और नौवें दिन यानी अष्टमी और नवमी को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 9 अप्रैल और नवमी 10 अप्रैल को मनाई जा रही है. इस दिन भक्त अपनी श्रद्धानुसार कन्यापूजन भी करते हैं. साथ ही, नवमी के दिन भगवान राम की आराधना भी की जाती है. अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी आप नवरात्रि, अष्टमी, नवमी अथवा राम नवमी (Ram Navami) की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

अष्टमी और नवमी की शुभकमनाएं | Ashtami and Navami Wishes 

हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है

तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन

मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन. 

जय माता दी! 

m61fjrgg

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

नन्हे-नन्हे कदमों से मां आए आपके द्वार

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार

जय माता दी! 

siobqun

देवी मां के कदम आपके घर में आएं

आप खुशी से नहाएं

परेशानियां आपसे आंखें चुराएं

जय माता दी! 

hmkmt5f

अयोध्या के वासी राम,
रघु कुल के कहलाए राम,
पुरुषो में हैं उत्तम राम,
सदा जपो श्री राम का नाम !!!

राम नवमी की शुभकमनाएं! 

dmmj9cug
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्‍तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !!
जय श्री राम !!!
राम नवमी की शुभकमनाएं! 
2nq8hfg
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्‍ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्‍य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा !!!
राम नवमी की शुभकमनाएं! 
g7kuo2f
राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले !!
राम नवमी की शुभकमनाएं! 
i7g03g28

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com