Planet Transition feb 2024 : ग्रह अपनी चाल बदलते रहते हैं जिसका अच्छा और बुरा असर जीवन पर पड़ता है. यह किसी के लिए लाभ तो किसी के लिए हानि लेकर आता है. 1 फरवरी को बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं. पहले इस राशि में सूर्य ग्रह के विराजमान होने के कारण बुधादित्य योग का निर्माण होने वाला है. बुध को मिथुन और कन्या राशि का कारक ग्रह माना जाता है. इस बदलाव का असर 4 राशियों पर गहरा पड़ने वाला है. आइए जानते हैं बुध के गोचर का काल और इससे किन राशियों की चमकने वाली है किस्मत.
कुंडली के 9वें भाव में शुभ ग्रहों का प्रभाव यहां जानिए कैसा होगा
बुध ग्रह के गोचर का काल
पंचांग के अनुसार बुध 1 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 23 मिनट पर गोचर करेंगे और 8 फरवरी को अस्त हो जाएंगे. 20 फरवरी को बुध ग्रह मकर राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
इन राशियों पर पड़ेगा अच्छा प्रभाव
मेष राशि
बुध के गोचर से बनने वाले बुधादित्य राजयोग से मेष राशि के जातकों को सक्सेस मिलेगी. करियर में प्रमोशन, धन लाभ भी हो सकता है. नए नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा और परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बुधादित्य धन लाभ का अवसर ला सकता है. खासकर व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए नए व्यवसायिक रिश्ते बनेंगे और पुराने मजबूत होंगे. इस समय किए गए निवेश का अच्छा फल मिल सकता है. नौकरी कर रहे लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग अवसर लेकर आएगा. इस समय सिंह राशि के जातकों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ प्राप्त हो सकता है परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्य या तीर्थयात्रा पर भी जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है. आर्थिक पक्ष में भी लाभ के अवसर बन सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी बुधादित्य लाभदायक रहने वाला है. इस राशि के जातकों को नौकरी या बिजनेस लाभ प्राप्त होने के योग हैं. परिश्रम का पूरा फल मिलेगा और सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक लाभ के भी अवसर मिलेंगे. कर्ज से छुटकारा मिल सकता है और परिवार से रिश्ता बेहतर हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)