Budh Gochar 2022: जुलाई में बुध देव 3 बार करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को होगा लाभ!

Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह जुलाई में 3 बार राशि परिवर्तन करेंगे. बुध का यह गोचर 4 राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Budh Gochar 2022: बुध के गोचर से इन 4 राशियों को लाभ हो सकता है.

Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की गणना के मुताबिक प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के गोचर का समय भिन्न-भिन्न होता है. बुध ग्रह (Budh Grah) को बुद्धि, वाणिज्य, तर्क और धन का कारक माना गया है. ये 27 दिन पर एक राशि के दूसरी राशि में गोचर (Gochar) करते हैं. हालांकि विशेष परिस्थिति में इनके गोचर का समय कम-अधिक हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार, जुलाई 2022 में बुध ग्रह 3 बार राशि परिवर्तन करने वाले हैं. एक महीने में 3 बार बुध का गोचर (Budh Gochar) राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर असर डालेगा. जुलाई महीने में बुध का गोचर (Mercury Transit July) कब है यह किन राशियों के लिए शुभ परिणामदायक रहेगा, इसके बारे में आगे जानते हैं. 

जुलाई में 3 बार होगा बुध का गोचर | Budh Gochar 3 times in July 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध बीते 2 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर किए हैं. इसके बाद 17 जुलाई को बुध का कर्क राशि में गोचर होने वाला है. वहीं 31 जुलाई को बुध देव कर्क से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

Lucky Zodiac: जुलाई में इन राशियों को मिलेगा मां लक्ष्मी की विशेष आशीर्वाद! जानें कौन हैं ये राशियां

बुध का गोचर इन 4 राशियों के लिए रहेगा शुभ | Mercury transit will be auspicious for these 4 zodiac signs

सिंह (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर (Budh Gochar) शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान रोजगार में आमदनी बढ़ सकती है. नौकरी में प्रमोशन या नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा. जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, उनको मुनाफा हो सकता है.

Advertisement

मकर (Capricorn)- इस राशि से संबंधित लोगों को जुलाई में बुध के गोचर का विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. रोजगार और करियर में जबरदस्त तरक्की होने की प्रबल संभावना है. अधिकारी कार्यस्थल पर किए गए कार्यों की प्रशंसा करेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बिजनेस में आर्थिक प्रगति का योग बनेगा.

Advertisement

Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर मिथुन राशि में बन रहा है त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों लिए रहेगा बेहद शुभ

Advertisement

वृषभ (Taurus)- जुलाई में 3 बार बुध का गोचर (Mercury Transit) लाभदायक साबित होगा. नई नौकरी मिलने के साथ-साथ आमदनी बढ़ सकती है. कार्यस्थल पर अपनी योग्यता साबित करने में कामयाब होंगे. बुध के गोचर से आर्थिक पक्ष भी मजबूत होने के प्रबल आसार हैं. व्यापार में विस्तार संभव है. 

Advertisement

कन्या (Virgo)- बुध के गोचर (Budh Ka Gochar) के कन्या राशि से संबंधित जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी बढ़ने का भी योग बनेगा. बिजनेस में विस्तार के साथ-साथ आर्थिक प्रगति होगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए बुध का गोचर शुभ साबित होगा.

Shani Gochar: 12 जुलाई को शनि देव करेंगे मकर राशि में गोचर, इन राशियों को मिल सकती है ढैय्या से मुक्ति

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Syria Former President Bashar Al Assad को Russia में मारने की कोशिश, Poison Attack के बाद हुए बीमार