Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के गोचर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के राजकुमार बुध को वाणी, बुद्धि, संवाद, गणित, तर्कशास्त्र, व्यापार और करियर का कारक ग्रह माना जाता है. बुध 29 अक्टूबर मंगलवार को वृश्चिक राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध के राशि परिवर्तन (Budh Gochar) का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. हालांकि कुछ राशियों के राशिफल (Rashifal ) पर यह प्रभाव विपरीत भी हो सकता है. विशेष रूप से चार राशि के जातकों पर ज्यादा प्रभाव पड़ने की आशंका है. आइए जानते हैं किन राशियों पर बुध के गोचर का पड़ने वाला है विपरीत प्रभाव और किन्हें सावधान रहने की होगी जरूरत.
मीन राशि
बुध का यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इस राशि के जातकों को व्यापार में समय के फेर का सामना करना पड़ सकता है. इस समय वाणी पर नियंत्रण रखें वरना मान सम्मान में कमी आ सकती है. अपने और परिजनों की सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए भी बुध का यह गोचर अनुकूल नहीं साबित होगा. धन संपत्ति में हानि का सामना करना पड़ सकता है. व्यय पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. संतान की सेहत का ठीक से ध्यान रखें. सफलता के लिए और अधिक श्रम की जरूरत होगी. मानसिक तनाव बढ़ने का खतरा है. हर काम के पहले ठीक से सोच विचार करना जरूरी है.
मेष राशि
बुध के राशि परिवर्तन के कारण मेष राशि के जातकों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. घर-परिवार में कलह शुरू होने का खतरा है. इससे मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है. वैवाहिक जीवन में समस्याएं बढ़ने के आसार हैं. इन परेशानियों का असर सेहत पर पड़ सकता है इसलिए सेहत को को लेकर सावधान बरतने की जरूरत है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय कठिनाइयों वाला साबित हो सकता है. विशेष रूप से विद्यार्थियों के समय शुभ नहीं है. कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सफलता और उन्नित के मार्ग में अचानक बाधाएं आ सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)