Budh Gochar 2022: बुध का तुला राशि में प्रवेश इन राशियों के लिए बेहद खास, धन लाभ के हैं प्रबल आसार

Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 26 अक्टूबर को बुध देव तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में बुध का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Budh Gochar 2022: बुध का गोचर इन राशियों के लिए लाभकारी है.

Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बुध को वाणी, व्यापार, तर्क और चतुराई का कारक माना गया है. माना जाता है कि जिस जातक की कुंडली में बुध ग्रह (Mercury) शुभ और मजबूत स्थिति में होता है, वह बेहद चालाक और  ज्ञानी होती है. साथ ही बुध देव (Budh Dev) की कृपा से बिजनेस में तरक्की का भी प्रबल योग बना रहता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक बुध देव 26 अक्टूबर को राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) करने जा रहे हैं. इस दिन बुध देव तुला राशि (Libra Zodiac) में प्रवेश करेंगे. ऐसे में बुध के गोचर (Budh ka Gochar) से कुछ राशियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि बुध का गोचर (Mercury Transit) किन राशियों के लिए खास रहने वाला है. 

बुध का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए है शुभ | Mercury zodiac change is auspicious for these zodiac signs

कन्या- कन्या राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर (Budh Gochar) शुभ माना जा रहा है. ऐसे में बुध गोचर की अवधि में आर्थिक स्थिति में खास बदलाव नजर आएगा. परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें अपनी आमदनी में इजाफा देखने को मिलेगा. बिजनेस में आर्थिक लाभ मिलेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. हालांकि बुध गोचर की अवधि में पैसे उधार लेने से बचना होगा.

कर्क- कर्क राशि से संबंधित जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) खास है. इस दौरान पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. इसके साथ ही कार्यस्थल पर अच्छा परिवर्तन देखने को मिलेगा. बिजनेस में आर्थिक निवेश का लाभ मिल सकता है. परिवार में खुशी का महौल रहेगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.

Advertisement

Dhanteras 2022: धनतेरस पर क्यों जलाते हैं यम के नाम का दीया, जानें इसके पीछे की खास वजह 

मिथुन- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध का तुला राशि में गोचर (Mercury transit in Libra) मिथुन राशि के लिए भी खास है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. बिजनेस में रुके हुए आर्थिक कार्यों में प्रगति होगी. फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. हालांकि इस दौरान आपकों सेहत को लेकर खास सतर्क रहना होगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार बना रहेगा. 

Advertisement

सिंह- सिंह राशि वालों के लिए बुध का गोचर (Budh Ka Gochar) भाग्यवर्धक माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो इस दौरान बिजनेस में खास आर्थिक प्रगति देखने को मिल सकती है. नौकरीपेशा वालों को सैलरी में इजाफा हो सकता है. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. आर्थिक लेनदेन में सतर्क रहना होगा. छात्रों के लिए बुध का परिवर्तन खास रहने वाला है. इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.

Advertisement

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद, यहां जानिए अपने शहर में चंद्रोदय का सही समय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results: Jharkhand में NDA पस्त? वही Maharashtra में महायुति की 'महाजीत'