Bhanu Saptami 2025: भानु सप्तमी आज, इस तरह सूर्यदेव की पूजा करने से मिलेगा विशेष फल, जानें शुभ मुहूर्त और उपाय

Bhanu Saptami 2025: मान्यताओं के अनुसार, भानु सप्तमी पर सरल उपाय करने से व्यक्ति को रोग, दोष और दुर्भाग्य से मुक्ति है. आइए जानते हैं भानु सप्तमी पर सूर्य भगवान की पूजा कैसे करें और आज के दिन का शुभ समय क्या होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए जानते हैं भानु सप्तमी पर सूर्यदेव के पूजन की सही विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय-

Bhanu Saptami: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह में दो सप्तमी तिथि आती हैं. वहीं, इन तिथि में से अगर रविवार के दिन सप्तमी तिथि पड़ जाती है, तो उसे भानु सप्तमी या रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है. आज यानी वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर रविवार का दिन पड़ रहा है, ऐसे में आज भानु सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्तमी तिथि पर सूर्य देव अवतरित हुए थे. ऐसे में इस तिथि पर सूर्य देव की पूजा और व्रत करने का विधान है.

माना जाता है कि भानु सप्तमी पर सच्ची निष्ठा और सही विधि के साथ सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करने से समस्त कष्टों का नाश होता है, कारोबार में वृद्धि होती है और सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भानु सप्तमी पर सूर्यदेव के पूजन की सही विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय-

वैशाख की अष्टमी को होती है काल भैरव की पूजा, जानिए वैशाख कालाअष्टमी की तिथि और मुहूर्त  

भानु सप्तमी 2025 शुभ मुहूर्त (Bhanu Saptami 2025 Shubh Muhurat)

  • ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 23 मिनट से 05 बजकर 07 मिनट तक
  • अभिजित मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 54 से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक
  • सायाह्न सन्ध्या- शाम 06 बजकर 49 मिनट से 07 बजकर 55 मिनट तक
  • रवि योग- सुबह 10 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 51 मिनट तक
भानु सप्तमी की पूजा विधि (Bhanu Saptami 2025 Puja Vidhi)
  • ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण कर लें.
  • इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
  • अब, एक तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, अक्षत और शक्कर डालकर सूर्य को अर्घ्य दें और व्रत का संकल्प लें.
  • 'ॐ घृणिः सूर्याय नमः' मंत्र का 7, 11 या 21 बार जाप करें.
  • सूर्यदेव को लाल चंदन, गुड़, गेहूं और तांबे का दान करें.
  • सूर्या स्तुति या आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
भानु सप्तमी के विशेष उपाय (Bhanu Saptami 2025 Upay)
  • भानु सप्तमी के दिन गुड़ और लाल वस्त्र का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से कारोबार में वृद्धि होती है.
  • स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए भानु सप्तमी पर तांबे के बर्तन दान करना शुभ माना जाता है.
  • भानु सप्तमी के दिन घर पर सूर्यदेव की पूजा-अर्चना कर सात घोड़ों वाले रथ पर सवार सूर्य भगवान की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है. 
  • इस दिन लाल वस्त्र, गेहूं, तांबे के बर्तन और गुड़ का दान करने से पितृ दोष का निवारण होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Arbaeen Walk पर Karbala पहुंचे Shiya, Sunni ईसाई धर्म के लोग, Imam Hussain पर क्या बोले..?