Bhai dooj tilak time 2024 : भाई दूज पर इन 3 शुभ मुहू्र्त में करें तिलक, इतने बजे से शुरू हो रहा राहुकाल

इस शुभ दिन पर बहनें अपने भाइयों की लंबी और खुशहाल जिंदगी के लिए प्रार्थना करती हैं और उन्हें टीका करती हैं और भाई बहन को उपहार देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भाई दूज को टीका करने का तीन शुभ मुहूर्त कब से कब तक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राहुकाल इस दिन शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे के बीच रहेगा.

Bhai dooj 2024 : भाई दूज का पर्व भाई-बहन के बीच मजबूत रिश्ते का प्रतीक है. यह हर साल दिवाली के दो दिन बाद बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि या दूसरे दिन मनाया जाता है. इस साल भाई दूज 3 नवंबर को है. इस शुभ दिन पर बहनें अपने भाइयों की लंबी व खुशहाल जिंदगी के लिए प्रार्थना करती हैं और उन्हें टीका करती हैं. इस बार भाई दूज पर राहुकाल का भी योग बन रहा है, ऐसे में आइए जान लेते हैं राहुकाल कब से कब तक रहेगा और तिलक का शुभ मुहूर्त. 

टीका का शुभ मुहूर्त 2024

इस बार तीन मुहूर्त में तिलक कर सकती हैं.  घड़िया मुहूर्त में तिलक करना अच्छा माना जाता है. यह मुहूर्त 3 तारीख को सुबह 7 बजकर 57 मिनट से 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. इसके बाद दूसरा चौघड़िया मुहूर्त 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. वहीं 12 बजे के बीच अमृत चौघड़िया का मुहूर्त होगा. 

शाम के समय कब करें टीका

वहीं, भाई दूज पर शाम को तिलक का मुहूर्त शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा. 

राहुकाल कब से कब तक

वहीं, राहुकाल इस दिन शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे के बीच रहेगा. इस दिन किसी तरह का शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

भाई दूज का महत्व

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि राक्षस नरकासुर का वध करने के बाद, भगवान कृष्ण अपनी बहन सुभद्रा से मिलने गए थे. उन्होंने मिठाइयों और फूलों से उनका स्वागत किया, उनके माथे पर तिलक लगाया। तब से, यह अपने भाई के प्रति बहन के प्यार को उजागर करने वाले भाई दूज उत्सव का प्रतीक बन गया है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Marichyasana: दिमाग को शांत और पाचन तंत्र को मजबूत बनता है | Fit India | Yoga | NDTV India
Topics mentioned in this article