Bhai Dooj 2024: हर साल कार्तिक माक के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भैया दूज मनाया जाता है. इसे यम द्वितीया (Yam Dwitiya) भी कहते हैं. यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं, नारियल देती हैं और भाई बहन के लिए उपहार लेकर आते हैं. इस साल भैया दूज की तिथि (Bhai Dooj Date) को लेकर खासा उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में यहां जानिए 2 या 3 नवंबर कब मनाया जाएगा भैया दूज और किस शुभ मुहूर्त में किया जा सकता है भाई का तिलक.
भैया दूज का शुभ मुहूर्त | Bhaiya Dooj Shubh Muhurt
पंचांग के अनुसार, भैया दूज की तिथि 2 नवंबर की रात 8 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 3 नवंबर की रात 10 बजकर 5 मिनट पर हो जाएगा. उदया तिथि के अनुसार भैया दूज 3 नवंबर के दिन मनाया जाएगा.
भैया दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त 3 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से शुरू हो रहा है और दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में भाई को तिलक लगाना अत्यधिक शुभ होगा.
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार.
भाई दूज हार्दिक बधाई!
भाई दूज का दिन बहुत है खास
मन में आस्था और सच्चा है विश्वास
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको
भैया दूज का त्योहार!
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
ना देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.
भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास.
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो इसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट.
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनिया से
लड़ने खड़ी है तेरी बहन सबसे!
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)