Bhai Dooj 2024: आज भैया दूज पर अपने भाई को भेजें प्यार से भरे ये विशेज, पढ़कर हो जाएंगे खुश

Bhai Dooj Date: भैया दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है. इस साल भैया दूज किस दिन मनाया जाएगा और किस मुहूर्त में किया जाएगा भाई का तिलक, जानें यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhai Dooj Wishes: सभी को भेजिए भैया दूज के यहां दिए संदेश. 

Bhai Dooj 2024: हर साल कार्तिक माक के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भैया दूज मनाया जाता है.  इसे यम द्वितीया (Yam Dwitiya) भी कहते हैं. यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं, नारियल देती हैं और भाई बहन के लिए उपहार लेकर आते हैं. इस साल भैया दूज की तिथि (Bhai Dooj Date) को लेकर खासा उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में यहां जानिए 2 या 3 नवंबर कब मनाया जाएगा भैया दूज और किस शुभ मुहूर्त में किया जा सकता है भाई का तिलक. 

भैया दूज का शुभ मुहूर्त | Bhaiya Dooj Shubh Muhurt 

पंचांग के अनुसार, भैया दूज की तिथि 2 नवंबर की रात 8 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 3 नवंबर की रात 10 बजकर 5 मिनट पर हो जाएगा. उदया तिथि के अनुसार भैया दूज 3 नवंबर के दिन मनाया जाएगा. 

भैया दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त 3 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से शुरू हो रहा है और दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में भाई को तिलक लगाना अत्यधिक शुभ होगा. 

Advertisement
भैया दूज की शुभकामनाएं | Bhai Dooj Wishes 

चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार.
भाई दूज हार्दिक बधाई!

Advertisement

भाई दूज का दिन बहुत है खास
मन में आस्था और सच्चा है विश्वास
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहन चाहे भाई का प्यार 
नहीं चाहे महंगे उपहार 
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक 
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार. 

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको
भैया दूज का त्योहार!

हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई 
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई 
ना देना उसे कोई कष्ट भगवान 
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन. 

Advertisement

भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास.

भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ 
जो दुआ मांगो इसे तुम हमेशा पाओ 
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.

Advertisement

बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट, 
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट.
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनिया से
लड़ने खड़ी है तेरी बहन सबसे!

भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं? | Delhi News
Topics mentioned in this article