Bhai Dooj 2024: आज है भैया दूज का त्योहार, शुभ मुहूर्त जानें यहां

Bhai Dooj Date: भाई दूज की सही तारीख को लेकर खासा उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में यहां जानिए किस दिन मनाया जाएगा भाई दूज का त्योहार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhai Dooj Kab Hai: बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक है भाई दूज का त्योहार.

Bhai Dooj 2024: हिंदू धर्म में भाई दूज का विशेष महत्व होता है. रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज का त्योहार भी भाई बहनों को समर्पित होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक करके उन्हें मिठाई खिलाती हैं. हालांकि, इस दौरान बहनें भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधतीं लेकिन उनकी लंबी उम्र की और सुख-समृद्धि की कामना जरूर करती हैं. इस बार भाई दूज की तिथि (Bhai Dooj Date) को लेकर उलझन की स्थिति बन रही है क्योंकि दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन मनाई जा रही है. ऐसे में भाई दूज कब है और तिलक करने का शुभ मुहूर्त क्या है जानें यहां. 

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के कदमों की छाप किस जगह लगानी चाहिए जानें यहां, घर में आती है सुख-समृद्धि

भाई दूज कब है | Bhai Dooj 2024 Date

वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है, जो इस साल 3 नवंबर, रविवार को पड़ रही है. हालांकि, भाई दूज की तिथि 2 नवंबर को रात 8:21 पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 3 नवंबर को 10:05 पर होगा. ऐसे में उदिया तिथि के अनुसार भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर को ही मनाया जाएगा. 3 नवंबर को भाइयों को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 3 बजकर 22 मिनट तक है. इस दौरान बहनें अपने भाई को तिलक लगा सकती हैं.

Advertisement
किस तरह भाई दूज पर करें तिलक

अगर भाई दूज पर आप अपने भाई को तिलक करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सही नियम और विधि पता होनी चाहिए. सबसे पहले बहनें भाई दूज के दिन सुबह ही तिलक की थाली तैयार कर लें. थाली में फल, फूल, कुमकुम, मिठाई, चावल और चंदन जरूर रखें. इसके बाद शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई को तिलक कर सकती हैं. इसके लिए भाई को एक चौकी या पटा पर बिठाएं. उसके सिर पर लाल रंग का रुमाल रखें. इसके बाद अपनी अनामिका उंगली से भाई के माथे पर कुमकुम या चंदन से तिलक करें. फिर तिलक (Tilak) के ऊपर चावल छिड़कें. इसके बाद अपने हाथों से अपने भाई को मिठाई खिलाएं. भाई को इस दिन सूखा नारियल भी दिया जाता है. अब भाई की आरती उतारें और उसकी सफलता और लंबी उम्र की कामना करें. इसके साथ ही भाई अपनी बहनों को उपहार देकर भाई दूज की विधि पूरी करते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi: अस्सी-अस्सी नब्बे-नब्बे बार जनता ने जिनको नकार दिया... पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज
Topics mentioned in this article