Bhai Dooj: किस दिन मनाया जाएगा भाई दूज, जानिए पूजा विधि से शुभ मुहूर्त तक सबकुछ

Bhai Dooj 2023 Date: हर साल कार्तिक मास में भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उसे नारियल देती हैं. जानिए इस बार किस दिन पड़ रहा है भाई दूज का पर्व. 

Advertisement
Read Time: 24 mins
Bhai Dooj Kab Hai: भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है भाई दूज. 

Bhai Dooj 2023: दिवाली का पूरा हफ्ता त्योहारों में बीतता है. धनतेरस से शुरू हुए त्योहार भाई दूज के साथ खत्म होते हैं. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि पर भाई दूज मनाया जाता है. भाई दूज ऐसा पर्व है जिसमें बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं और उसे सूखा नारियल देती हैं. यह दिन भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है और इससे यमराज (Yamraj) और मां यमुना की पौराणिक कथा जु़ड़ी हुई है. जानिए इस साल कब मनाया जाएगा भाईदूज, कब है तिलक का शुभ मुहूर्त (Tilak Shubh Muhurt) और क्या है इस दिन को मनाने के पीछे की कथा. 

Advertisement

Govardhan Puja 2023: इस साल 13 या 14 नवंबर कब की जाएगी गोवर्धन पूजा, जानिए पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

भाई दूज 2023 की तारीख | Bhai Dooj 2023 Date 

इस साल पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि का आरंभ 14 नवंबर दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से हो जाएगा और इस तिथि का समापन अगले दिन 15 नवंबर 1 बजकर 47 मिनट पर होगा. इस चलते 14 और 15 नवंबर दोनों ही दिन भाई दूज मनाया जा सकता है. 

Advertisement

14 नवंबर, मंगलवार के दिन दोपहर बाद से भाई दूज मनाया जा सकता है. दोपहर 2 बजकर 37 मिनट से शुभ मुहूर्त लग जाएगा. 

Advertisement

भाई दूज के दिन भाई को तिलक करने से पहले यमराज और मां यमुना का ध्यान करना शुभ माना जाता है. इसके बाद भाई के माथे पर तिलक और चावल लगाया जाता है और उसे मिठाई खिलाई जाती है. इस दौरान बहनें भाई को सूखा नारियल (Coconut) देती हैं और भाई बहन को उपहार देते हैं. इस दिन काले वस्त्र पहनना शुभ नहीं माना जाता है. 

Advertisement
भाई दूज क्यों मनाया जाता है 

माना जाता है कि भाई दूज की कथा यमराज और मां यमुना से जुड़ी हुई है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, यमराज और मां यमुना दोनों ही सूर्यदेव की संताने हैं और भाई-बहन (Siblings) हैं. दोनों में बेहद प्रेम था. अरसों बाद जब यमराज बहन यमुना से मिलने पहुंचे तो उन्होंने भाई के लिए ढेरों पकवान बनाएं, मस्तक पर तिलक लगाया और भेंट में नारियल दिया. इसके बाद यमराज ने बहन से वरदान में उपहार स्वरूप कुछ भी मांग लेने के लिए कहा जिसपर मां यमुना ने कहा कि वे बस ये विनती करती हैं कि हर साल यमराज उनसे मिलने जरूर आएं. इसी दिन से भाई दूज मनाए जाने की शुरूआत हुई. माना जाता है कि भाई दूज के दिन ही यमराज बहन यमुना से मिलने आते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Virat Kohli Rohit Sharma Retirement: विराट, रोहित के रिटायरमेंट डिसीज़न को Fans ने बताया सही, सुनिए क्या कहा
Topics mentioned in this article