विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2018

Bhai Dooj 2018: भाई दूज पर बहनों के इन Status और Messages से खुश हो जाएंगे सारे भाई

Bhai Dooj 2018: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है भाई दूज (Bhai Dooj) का पर्व. इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों के तिलक लगाकर उन्हें सूखा नारियल देती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं.

Bhai Dooj 2018: भाई दूज पर बहनों के इन Status और Messages से खुश हो जाएंगे सारे भाई
भइया दूज के मैसेजेस और स्टेटस
नई दिल्ली: Bhai Dooj 2018: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है भाई दूज (Bhai Dooj) का पर्व. इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों के तिलक लगाकर उन्हें सूखा नारियल देती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन और तोहफे देता है. शादीशुदा महिलाएं अपने भाइयों को घर पर आंमत्रित करती हैं. उन्हें घर बुलाकर तिलक लगाकर खाना खिलाती हैं. वहीं, आजकल दौज के दौरान भाई-बहन एक दूसरे को फोन के जरिए ही शुभकामनाएं भेजते हैं और कई बधाई मैसेज करते हैं. इसी के साथ कुछ भाई-बहन एक-दूसरे के लिए स्टेटस डालते हैं और अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हैं. इस भाई-दूज आप भी यहां दिए गए मैसेजेस से अपने भाई-बहन को भइया दूज की संदेश भेंजे.

 Bhai Dooj 2018 (Bhaiya Dooj): आज है भाई दूज, जानिए तिलक का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्‍व​

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj


भाई दूज 2018: भइया दूज तिलक शुभ मुहूर्त, भाइयों की इस समय करें दौज
 
m6l94418

Happy Bhai Dooj


अभी नहीं आये तो चली जाऊंगी मैं
फिर शायद ना कभी लौट के आ पाऊंगी मैं
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कहीं
मगर तेरे बिन ना तेरा घर छोड़ पाऊंगी मैं
Happy Bhai Dooj

 
beqeb9io

Happy Bhai Dooj


खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj

 
e2qi2l

happy bhai dooj 2018


हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
ना देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
Happy Bhai Dooj 

 
r90d25vg

happy bhai dooj 2018


थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतज़ार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना
Happy Bhai Dooj

 
rrc0bgpg

happy bhai dooj 2018


प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj 

 
k9t7g1ao

happy bhai dooj 2018


बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj 

 
b887k0g

happy bhai dooj 2018


क्या खूब उसकी चाल-ढाल है
वो देखने में भी बेमिसाल है
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं
वो लड़का तो सबसे कमाल है
Happy Bhai Dooj

 
tmracdm

happy bhai dooj 2018

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bhai Dooj, Bhaiya Dooj, Bhaiya Dooj 2018, Bhai Dooj 2018, भाई दूज, भइया दूज 2018, Bhai Dooj Tilak Muhurat, Tilak Muhurat, Shubh MUhurat, भइया दूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com