बकरीद के मैसेजेस
नई दिल्ली:
Bakrid 2018: बकरा ईद, बकरीद, ईद-उल-अजहा या ईद-उल जुहा भारत में 23 अगस्त को पूरी दुनिया में मनाई जा रही है. इस दिन सभी मुस्लिम बकरों की कुर्बानी देकर हजरत इस्माइल की दी हुई कुर्बानी को याद करेंगे. इस दिन हजरत इस्माइल अल्लाह को अपनी सबसे अजीज चीज़ यानी बेटे को कुर्बान करने चले थे. लेकिन अल्लाह ने इनकी इमानदारी देख बेटे की जगह बकरे को रख दिया था. इसीलिए बकरीद का दिन फर्ज-ए-कुर्बान का दिन माना जाता है. इस दिन इस्लाम में गरीबों और मजलूमों का खास ध्यान रखने की परंपरा है. इस दिन कुर्बानी के बाद गोश्त के कुछ हिस्सों को समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिए जाते हैं. ऐसा करके मुस्लिम इस बात का पैगाम देते हैं कि अपने दिल की करीबी चीज़ भी हम दूसरों की बेहतरी के लिए अल्लाह की राह में कुर्बान कर देते हैं.
Bakrid 2018: Facebook और WhatsApp के लिए Eid ul-Adha की सबसे शानदार स्टेटस
कुर्बानी के इस त्योहार की आप भी फोन के जरिए एक-दूसरे को बधाई दें. इस दिन की मुबारक यहां दिए गए मैसेज के जरिए दे सकते हैं. बकरीद के खास मौकै के लिए यहां 10 मैजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेजकर आप सबसे पहले इस बकरीद की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Bakrid 2018: 22 अगस्त को मनाई जाएगी ईद-उल-जुहा, जानिए क्यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी?
ईद का चांद देखा तो...
मेरी तन्हा हथेलियों पर
आंसू से इक दुआ सजी
ए ख़ुदाया!!!
अगले बरस मेरी जिंदगी में
या तो ये तन्हा-ए-दिन बाकी न रहे
या फिर...
जिंदगी के सिसकते लम्हें साथ छोड़ जाएं!!!
Bakrid 2018: कौन थे हजरत इब्राहिम साहेब, बकरीद से क्या है इनका नाता
Bakrid 2018: 23 नहीं 22 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद, जानिए पहली बार क्यों हुई ऐसी गलती
चुपके से चांद की,
रोशनी छू जाए आपको!!
धीरे से ये हवा,
कुछ कह जाए आपको!!
दिल से जो चाहते हो,
मांग लो खुदा से!!
हम दुआ करते हैं,
मिल जाए वो आपको!!!
Happy Bakrid!
Eid Ul Adha Mubarak 2018: बकरीद के लिए सबसे आसान और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स
दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको 'ईद मुबारक़' कहने ज़रूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता!!
ईद मुबारक़!!!
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक़!!!
जब कभी बिन मांगे आप पर खुशियों की बरसात हो,
जब कभी आपका दिल अंजानी खुशी से बेताब हो,
तो समझ लेना कोई आपको दुआओं में याद कर रहा है!!!
Happy Bakrid
खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हरगिज़ सितारे न लाएंगे
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे!!!
Happy Bakrid
अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
Happy Bakrid
मुबारक़ मौक़ा अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ तुम ख़ुदा के लिए...
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए!!!
Happy Bakrid 2018
इस ईद-ए-क़राबी पर कुछ न सही,
चलो हम अपनी हसरतें ही क़ुरबान करते हैं!!!
बकरा ईद मुबारक़
आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!!
बकरा ईद मुबारक़
Bakrid 2018: Facebook और WhatsApp के लिए Eid ul-Adha की सबसे शानदार स्टेटस
कुर्बानी के इस त्योहार की आप भी फोन के जरिए एक-दूसरे को बधाई दें. इस दिन की मुबारक यहां दिए गए मैसेज के जरिए दे सकते हैं. बकरीद के खास मौकै के लिए यहां 10 मैजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेजकर आप सबसे पहले इस बकरीद की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Bakrid 2018: 22 अगस्त को मनाई जाएगी ईद-उल-जुहा, जानिए क्यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी?
ईद का चांद देखा तो...
मेरी तन्हा हथेलियों पर
आंसू से इक दुआ सजी
ए ख़ुदाया!!!
अगले बरस मेरी जिंदगी में
या तो ये तन्हा-ए-दिन बाकी न रहे
या फिर...
जिंदगी के सिसकते लम्हें साथ छोड़ जाएं!!!
Bakrid 2018: कौन थे हजरत इब्राहिम साहेब, बकरीद से क्या है इनका नाता
Bakrid 2018: 23 नहीं 22 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद, जानिए पहली बार क्यों हुई ऐसी गलती
चुपके से चांद की,
रोशनी छू जाए आपको!!
धीरे से ये हवा,
कुछ कह जाए आपको!!
दिल से जो चाहते हो,
मांग लो खुदा से!!
हम दुआ करते हैं,
मिल जाए वो आपको!!!
Happy Bakrid!
Eid Ul Adha Mubarak 2018: बकरीद के लिए सबसे आसान और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स
दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको 'ईद मुबारक़' कहने ज़रूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता!!
ईद मुबारक़!!!
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक़!!!
जब कभी बिन मांगे आप पर खुशियों की बरसात हो,
जब कभी आपका दिल अंजानी खुशी से बेताब हो,
तो समझ लेना कोई आपको दुआओं में याद कर रहा है!!!
Happy Bakrid
खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हरगिज़ सितारे न लाएंगे
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे!!!
Happy Bakrid
अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
Happy Bakrid
मुबारक़ मौक़ा अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ तुम ख़ुदा के लिए...
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए!!!
Happy Bakrid 2018
इस ईद-ए-क़राबी पर कुछ न सही,
चलो हम अपनी हसरतें ही क़ुरबान करते हैं!!!
बकरा ईद मुबारक़
आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!!
बकरा ईद मुबारक़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं