Baisakhi wishes : बैसाखी का त्योहार इस साल 14 अप्रैल को देश भर में मनाया जाएगा. मुख्य रूप से यह त्योहार सिख समुदाय का है. यह पर्व दिल्ली, हरियाणा और दिल्ली में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व फसलों की अच्छी पैदावार के लिए मनाया जाता है. इस दिन अनाज की पूजा की जाती है. जब भी कोई त्योहार आता है तो बैसाखी 2023 शुभकामना संदेश भेजने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है. तो चलिए आपको यहां पर कुछ अच्छे विशेज की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को भेज सकते हैं.
बैसाखी शुभकामना संदेश
नच ले गा ले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ
बैसाखी की बधाई 2023
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई.
बैसाखी की ढ़ेरो शुभकामनाएं 2023
सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार
आ गया है बैसाखी का त्योहार
अब कटेंगी फसलें हमारी
आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार.
Happy Baisakhi 2023
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बधाई!
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!
हैप्पी बैसाखी!
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी 2023 की शुभकामनाएं
सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको
बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद
बैसाखी 2023 की शुभकामनाएं
आप सूर्य के समान तेज, जल के समान शीतल और शहद के समान मधुर हों. आशा है कि यह बैसाखी आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करे
बैसाखी 2023 की शुभकामनाएं