Rudraksh mala significnace : आज के समय में बहुत सी महिलाएं रुद्राक्ष (Should women wear Rudraksha or not?) पहनने की इच्छुक हैं लेकिन उनके मन में यह प्रश्न उठता है कि वो पहन सकती हैं कि नहीं, इससे कोई दोष तो नहीं लगता है? इसी को लेकर धीरेंद्र शास्त्री से जब एक महिला ने सवाल किया तो इसके बारे में उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं इस लेख में. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने महिलाओं के रुद्राक्ष पहनने को लेकर महिला के पूछ सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह शिव जी के आंसुओं से उत्पन्न हुआ है इसलिए यह बहुत पवित्र और ऊर्जा से भरपूर माला है.
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले क्यों निकाली जाती है पंचमुखी मूर्ति की डोली
महिलाएं रुद्राक्ष पहन सकती हैं कि नहीं? Can women wear Rudraksha or not?
ऐसे में यह पवित्र माला कोई भी पहन सकता है चाहे बच्चा, बुजुर्ग, महिला और पुरुष. लेकिन इसे पहनने के बाद आपको शुद्धता का खास ख्याल रखना चाहिए, इसके बारे में भी स्पष्ट कहा. उन्होंने कहा श्रद्धा, नियम और शुद्धता से कोई भी व्यक्ति इसका धारण कर सकता है. इससे उसे लाभ जरूर मिलेगा. साथ ही उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म में रुद्राक्ष की माला पहनने को लेकर सावधानी बरतने को कहा है.
आपको बता दें कि महिलाएं अगर रुद्राक्ष की माला पहनती हैं तो फिर उनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है.रोगों की लड़ने की क्षमता विकसित होती है. इससे मानसिक तनाव दूर रहता है. यह सुख-समृद्दि और सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में लाता है. इससे आध्यात्मिकता का विकास होता है.
रुद्राक्ष पहनने के फायदे
- रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति का भाग्य चमक सकता है.
- वह जीवन की चुनौतियों से घबराता नहीं.
- रुद्राक्ष नकारात्मक ऊर्जाओं के खिलाफ कवच की तरह काम करता है.
- रुद्राक्ष एकाग्रता बढ़ाने में मदद कर सकता है.
- रुद्राक्ष पहनने से शुभ फल की प्राप्त हो सकती है.
- यह नौकरी में सफलता देता है और बाधाओं से बचाता है.
- यह व्यक्ति को मानसिक शांति और आत्म-नियंत्रण प्रदान करने में मदद कर सकता है.
- यह व्यक्ति को धन और समृद्धि प्रदान करने में मदद कर सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)