आज है तीसरा बड़ा मंगल, इस तरह करें बजरंगबली का पूरे विधि-विधान से पूजन

प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित तीसरा बड़ा मंगल आज मंगलवार के दिन पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस तरह करें बजरंगबली का पूजन.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Bada Mangal 2024: हर मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. कहते हैं कि इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली की आराधना की जाए तो वो भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते हैं और उनके दुख-दर्द दूर कर देते हैं. लेकिन, जब बात हनुमान जी (Hanuman Ji) के प्रिय बड़ा मंगल की हो तो इस बार तीसरा बड़ा मंगल आज यानी कि 11 जून, 2024 को मनाया जा रहा है. ऐसे में आपको बड़ा मंगल के दिन क्या करना चाहिए और कैसे हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए, इसका शुभ मुहूर्त क्या है, जानें यहां.

इस मूलांक के लोगों पर होती है शनि देव की खास कृपा, माने जाते हैं बेहद भाग्यशाली

बड़ा मंगल शुभ मुहूर्त

कहते हैं ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को ही भगवान राम से उनके परम भक्त हनुमान जी की मुलाकात हुई थी, इसलिए इसे बड़ा मंगल कहा जाता है. कहते हैं बड़ा मंगल के दिन प्रभु श्री राम के साथ ही बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा-अर्चना की जाए तो साधकों की हर मुराद पूरी होती है. इस बार बड़ा मंगल का दिन 11 जून 2024 को मनाया जा रहा है. इसका शुभ मुहूर्त सुबह 8:52 से शुरू होकर दोपहर 2:05 तक रहेगा. इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. 

Advertisement
  • अगर आप विजय प्राप्त करना चाहते हैं यानी कि किसी काम या परीक्षा में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो बड़ा मंगल के दिन आपको व्रत रखकर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए. हनुमान जी के मंदिर (Hanuman Mandir) में जाकर चमेली के तेल का दीपक लगाना चाहिए, सिंदूर और चोला चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से विजय वरदान की प्राप्ति होती है.
  • जो लोग मंगल दोष (Mangal Dosh) से प्रभावित हैं और इसके प्रभाव को कम करना चाहते हैं वे बड़ा मंगल के दिन मिट्टी की चीजों का दान करें. आप घड़ा, मटका, सुराही या दीपक का दान कर सकते हैं. कहते हैं कि मंगल ग्रह गर्म होता है ऐसे में ठंडी चीजें दान करने से मांगलिक दोष से मुक्ति मिलती है.
  • अगर आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है और काम बन नहीं पा रहा है, तो आप बड़ा मंगलवार के दिन बजरंगबली को सुपारी अर्पित करें. कहते हैं कि बजरंगबली को सुपारी चढ़ाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. आप एक पान के पत्ते पर 11 पूजा की सुपारी रखकर बजरंगबली के चरणों में अर्पित करें, इससे धन-संबंधी समस्या से भी छुटकारा मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: आधी रात को जागा देश, जब टी20 विश्वकप पर India ने किया कब्जा; जीत का जश्न
Topics mentioned in this article