बुरा वक्त चल रहा है तो पर्स में रखें यह 3 चीजें, एस्ट्रो एक्सपर्ट ने कहा सब हो जाएगा ठीक, आएगा पैसा

एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया पर्स में क्या चीज रखें कि जिससे आपका अच्छा वक्त शुरू हो जाए और घर में सुख शांति के साथ आए पैसा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पर्स में रखी छोटी सी चीज आपकी ऐसी हर परेशानी का समाधान बन सकती हैं.

Astrology Tips: कई लोगों की अक्सर ये शिकायत होती है कि उन्हें जितनी मेहनत कर रहे हैं उतना मेहनताना नहीं मिल रहा. किस्मत में कुछ न कुछ आड़े आ जाता है. कुछ लोगों की शिकायत ये होती है कि उन्हें हर बात को लेकर मन में संशय बना रहता है. डर इस बात का लगता है कि कहीं कुछ बुरा ही न हो जाए. इस नेगेटिव थिंकिंग (Negative Energy) की वजह से वो अपना कॉन्फिडेंस खोते जाते हैं. पर, क्या आप जानते हैं कि पर्स में रखी बहुत मामूली और छोटी सी चीज आपकी ऐसी हर परेशानी का समाधान बन सकती हैं. टैरो (Tarot) और मेनिफेस्टेशन कोच लोपामुद्रा गोगोई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में कुछ जानकारियां शेयर की हैं. वीडियो में लोपामुद्रा गोगोई ने बताया कि कौन कौन सी चीजों को पर्स में या अपने पास रख कर आप लाइफ में बहुत कुछ बदल सकते हैं.

पर्स में रखें ये चीजें (Things To Keep In Purse For Good Luck)

टैरो एक्सपर्ट लोपामुद्रा गोगई ने तीन ऐसी चीजें बताई हैं जिन्हें पर्स में रखना चाहिए. और एक ऐसी चीज बताई है जिसे सोते समय सिरहाने रखना चाहिए. खास बात ये है कि ये सारी चीजें हमारी अपनी रसोई में रखी होती हैं, रोज हमारी नजरों के सामने लेकिन हम उनके असर से अनजान हैं. उन्हें कैसे यूज करना है एक्सपर्ट से जान लीजिए.

इलायची

टैरो रीडर के मुताबिक पर्स में कम से कम पांच इलायची रखना चाहिए. लोपामुद्रा गोगोई के अनुसार ऐसा करने से पैसा अट्रैक्ट होता है.

Advertisement

लौंग

अगर आप निगेटिव एनर्जी के शिकार रहते हैं तो पर्स में कम से कम 9 लौंग अपने साथ रखना चाहिए. लोपामुद्रा गोगोई की टिप्स के अनुसार ऐसा करने से आप निगेटिव एनर्जी से दूर रहते हैं.

Advertisement

सौंफ

एक छोटी सी पोटली बनाकर आपको उसमें सौंफ भरकर रखनी है. लेकिन इस पोटली को पर्स में नहीं रखना है. लोपामुद्रा गोगोई के अनुसार आप इसे सोने से पहले अपने सिरहाने रख लें. ऐसा करने से नींद बहुत अच्छी आएगी और बुरे सपने दूर रहेंगे.

Advertisement

दालचीनी

दालचीनी को अपने पर्स में रखिए. इसकी वजह से आपको बिजनेस और जॉब से जुड़े बेहतर ऑप्शन्स मिलते रहेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?