Astrology Tips : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों का विशेष महत्व होता है, खासकर बुध ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है. इसे ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है और बुध संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह भी माना जाता है. बुध के किसी राशि (Zodiac Sign) में गोचर होने या उदय होने पर व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती और उसका सोया हुआ भाग भी जाग जाता है. इसी बीच 15 मार्च को बुध अपनी चाल बदलने वाले हैं और मीन राशि में उदय होने वाले हैं. बुध के मीन राशि में उदय होने से चार राशि के जातकों को इसका सबसे ज्यादा फल मिलने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं किन राशि के जातकों के लिए मीन राशि में बुध का उदय होना शुभ है.
क्या आप भी अपनी रिश्तेदार या पड़ोसी को दे देते हैं तुलसी का पौधा, जान लें क्या होते हैं इसके प्रभाव
मेष राशि
जी हां, मेष राशि के जातकों के लिए बुध का मीन राशि में उदय होना बहुत फलदायी माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव की कृपा से रुके हुए सारे कामों में आपको सफलता मिलेगी. आकस्मिक धन के योग बन रहे हैं. बुध के शुभ प्रभाव से समाज में आपका कद बढ़ेगा और लोग आपके व्यक्तित्व से भी प्रभावित होंगे.
मिथुन राशि
मीन राशि में बुध राशि ग्रह का उदय होना मिथुन राशि के जातकों के लिए भी शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार, आपका मन पर प्रसन्न रहने वाला है. बिजनेसमैन को कारोबार में सफलता मिलने के साथ ही वो अपने कारोबार में विस्तार भी कर सकते हैं. अधूरे काम पूरे होंगे, फ्यूचर की प्लानिंग पर फोकस रहेगा. नौकरी के नए प्रपोज मिल सकते हैं और परिवार के साथ भी अच्छा समय आप बिता पाएंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए भी बुध का मीन राशि में उदय होना शुभ संकेत दे रहा है, इस समय आपको कुछ शुभ समाचार मिल सकते हैं. वहीं, नौकरी करने वाले व्यक्तियों को नए अवसर मिलने की उम्मीद है. वर्कप्लेस पर सीनियर्स आपके काम से प्रभावित होंगे और प्रमोशन के चांसेस भी बन रहे हैं.
मीन राशि
8 फरवरी 2024 को बुध ग्रह अस्त हुए थे, अब बुध ग्रह 15 मार्च को मीन राशि में उदित होने वाले हैं. ऐसे में जातकों पर भी इसका शुभ प्रभाव पड़ेगा और व्यापार में वृद्धि होने के असर है. नौकरी करने वाले लोगों को भी कार्य क्षेत्र में सफलता मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)