Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है. मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना की जा रही है. 9 दिनों तक ममतामयी मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों में कहा गया है कि मां दुर्गा (Goddess Durga) की पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं और हर दुख दूर हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक, इस बार चैत्र नवरात्रि दो राशि के जातकों की जीवन में खुशियां लेकर आया है. इन पर मां दुर्गा की विशेष कृपा बरसने वाली है. इन दोनों राशियों (Zodiac Signs) को सफलता मिलने वाली है. आइए जानते हैं कौन हैं कौन-कौन सी राशियां हैं.
नवरात्रि का भोग सोना-चांदी, तांबा या स्टील के बर्तन में न लगाएं, इस पात्र में लगाना होता है शुभ
1. वृषभ राशि :Taurus
वृषभ राशि के जातकों स्वामी शुक्र और आराध्या आदिशक्ति मां दुर्गा हैं. इसलिए चैत्र नवरात्रि का पूरे 9 दिनों तक इस राशि पर मां की विशेष कृपा रहने वाली है. इससे वृषभ राशि वालों के जीवन में हर तरह के सुख का आगमन होता है. हर तरह की समस्याएं, संकट दूर हो जाते हैं. इस नवरात्र उनकी किस्मत का ताला खुलने के संकेत हैं. इन जातकों को मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नियमित तौर पर पूजा-आरती करनी चाहिए.
2. तुला राशि: Libra
तुला राशि वालों के स्वामी भी दैत्यों के गुरु शुक्र देव और आराध्य मां दुर्गा हैं. अभी शुक्र मेष राशि में विराजमान हैं. मेष राशि में गोचर के दौरान गुरु शुक्र तुला राशि के जीवनसाथी भाव में विराज रहे हैं. इस भाव से रोजाना के कारोबार की गणना भी की जाती है. शुक्र की विशेष कृपा से तुला राशि वालों को चैत्र नवरात्रि में हर तरह का सुख मिलेगा. उनका दांपत्य जीवन खुशहाल होगा. मां दुर्गा की विशेष कृपा बरसेगी और सौभाग्य में वृद्धि होगी. इस राशि के जातकों को नवरात्रि के 9 दिन मां की विशेष आराधना करनी चाहिए. इससे मां प्रसन्न होती हैं और जीवन हर तरह की खुशियों से भर देती हैं. हर कार्य में सफलता की भी प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India