500 साल बाद बुध-गुरु बना रहे नवपंचम राजयोग, इन राशियों पर मेहरबान हो सकती है किस्मत

Nav Pancham Rajyog: गुरु व बुध ग्रह की युति से नव पंचम योग बन रहा है. इस योग का शुभ प्रभाव तीन राशियों को होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस योग के दौरान बुध ग्रह मिथुन राशि के सप्तम भाव में विराजमान होंगे.

Nav Pancham Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा जाता है कि नवग्रह (Navgraha) समय-समय पर अपनी चाल में बदलाव करते हैं. जिसका सीधा प्रभाव राशियों (Zodiac Signs) पर होता है. कुछ ऐसी युतियां व गोचर भी होते हैं, जो जीवन पर असर डालते हैं. इनमें से कुछ प्रभाव सकारात्मक होते हैं, तो कुछ नकारात्मक.  ऐसा ही एक योग अब बनने जा रहा है. युति हो रही है गुरु व बुध ग्रह की. इनके मेल से नव पंचम राजयोग बनेगा जिसका सभी 12 राशियों के जातकों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. इनमें से 3 राशियां ऐसी हैं, जो इस योग से धन लाभ और भाग्योदय प्राप्त करेंगी. 

रोज-रोज नहीं बल्कि शमी के पौधे को इस दिन दें पानी, मिलेगा भरपूर लाभ

इन तीन राशियों को होगा लाभ 

मिथुन राशि - नव पंचम राजयोग मिथुन राशि के लिए अति शुभ रहेगा. इस योग के दौरान बुध ग्रह मिथुन राशि के सप्तम भाव में विराजमान होंगे. जिस कारण इस राशि के लोगों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. जमीन-जायदाद, प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे. गुरु के शुभ प्रभाव से इस राशि के जातकों के करियर का अच्छा समय रहेगा. नौकरी में उन्नति के योग बनेंगे वहीं व्यापार में लाभ मिलेगा. अगर शादीशुदा हैं तो वैवाहिक जीवन के लिए उत्तम समय है.   

कन्या राशि - कन्या राशि वालों के लिए यह योग शुभ फल लेकर आएगा. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. मान सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में पद बढ़ेगा, वहीं व्यापार में सफलता मिलेगी. हर कार्य में सफल रहेंगे. नया वाहन, घर खरीदने के योग बनेंगे. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. 

धनु राशि - धनु राशि के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. जमीन या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं और अगर कोई डील चल रही है तो वो फाइनल हो जाएगी. अगर आप छात्र हैं, तो भी अच्छा समय है. मनमुताबिक नतीजे मिलेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के आरोपों में कितनी सच्चाई? | Rahul Gandhi On EC | Bihar Voter
Topics mentioned in this article