पर्स में नहीं टिकता है पैसा तो एस्ट्रोलॉजर से जानिए कैसे होगी यह दिक्कत हल, मां लक्ष्मी की बढ़ेगी कृपा 

Astrology Tips: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई सुझाव व सलाह दी जाती है जो आर्थिक कष्ट दूर करने में मददगार साबित होती है. जानिए पैसा नहीं टिकता या जरूरत से ज्यादा खर्च होता है तो क्या किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
How To Attract Money: आर्थिक दिक्कतें कुछ बातों को ध्यान में रखने पर हो सकती हैं दूर. 

Ma Lakshmi: धन ऐसी चीज है जो सबकी आवश्यक्ता है. व्यक्ति के अत्यधिक दुख पैसों से ही जुड़े होते हैं और धन की कमी पूरी होने पर बहुत से कष्ट दूर भी हो जाते हैं. वहीं, ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास पैसा आता तो है लेकिन टिकता नहीं है. इन लोगों के पर्स (Purse) में जितनी तेजी से पैसा आता है उससे दोगुनी-तीगुनी तेजी से चला भी जाता है. अगर आप भी इन्हीं लोगों की गिनती में आते हैं जिनके खर्चे उनकी आमदनी से ज्यादा हो जाते हैं और पैसा टिकने का नाम नहीं ले रहा तो एस्ट्रोलॉजर (Astrologer) से जानिए इस दिक्कत को दूर करने के लिए क्या किया जा सकता है. 

Zodiac Signs: इन राशियों को प्यार में माना जाता है लकी, कहीं आप भी तो इनमें नहीं 

इंस्टाग्राम पर एस्ट्रो विजयालक्ष्मी का पेज है. अपने अंकाउंट पर वेदिक एस्ट्रोलॉजर विजयालक्ष्मी कई तरह के उपायों को साझा करती रहती हैं. अपनी हालिया वीडियो में विजयालक्ष्मी बता रही हैं कि किस तरह आपके पर्स में पैसा टिक सकता है. इस वीडियो को अबतक साढ़े चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

Advertisement

एस्ट्रोलॉजर विजयालक्ष्मी के अनुसार पैसा टिकाने के लिए इलायची का इस्तेमाल आपके लिए लाभकारी होगा. इस उपाय से मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) आकर्षित होती हैं और साथ ही उनकी कृपा भी मिल सकती है. आपको अपने पर्स में एक रुपए का सिक्का रखना होगा. इस सिक्के को रखने के लिए एक लाल रंग का कपड़ा चुनें. लाल कपड़े में एक रुपए का सिक्का, थोड़ा कपूर, 5 से 7 इलायची और 2 लौंग के टुकड़े डाल लें और गांठ लगा लें. इस लाल कपड़े या पोटली को अपने पर्स में रख लें. 

Advertisement

मां लक्ष्मी के आगमन के लिए और धन को बचाने के लिए एस्ट्रोजर विजलायक्ष्मी के अनुसार यह उपाय बेहद कारगर साबित हो सकता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article