Astrologer ने बताया पानी में इन चीजों को डालकर नहाने से शरीर रहता है निरोगी और परिवार में बनी रहती है सुख-शांति

Astrologer tips : वास्तु एक्सपर्ट किरन आन्नद (Keran Anand) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नहाने के पानी में क्या-क्या मिलाकर नहाने से जीवन में सकारात्मकता, सुख शांति और समृद्धि आती है उसके बारे में बताया है, तो चलिए आप भी जान लीजिए उस नुस्खे के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Vastu tips : वहीं, सोमवार के दिन नहाने के पानी में दूध मिलाकर नहाने से मानसिक रूप से आप शांत रहेंगे.

Astrologer Tips : एस्ट्रोलॉजिस्ट, न्यूमेरोलॉजिस्ट, टैरो कार्ड रीडर और वास्तु एक्सपर्ट किरन आन्नद (Keran Anand) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बहुत ही जबरदस्त एस्ट्रो टिप्स शेयर किया है. इसमें उन्होंने नहाने के पानी में कुछ चीजों को मिलाकर स्नान करने के बारे में बताया है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative tips) दूर रहेगी साथ ही घर परिवार में सुख शांति और कारोबार में मुनाफा होगा. इस एस्ट्रो टिप्स को अब तक 15 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है, तो चलिए आप भी जान लीजिए आखिर क्या मिलाना है नहाने के पानी में.

नहाने के पानी में क्या डालकर नहाएं

पहला एस्ट्रो टिप्स - आप हफ्ते में 1 से 2 बार किसी भी दिन नहाने के पानी में नमक डालकर नहाएं. इससे शरीर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और आप किसी तरह की बीमारी से भी दूर रहेंगे. साथ ही दिमागी शांति बनी रहेगी.

इन 7 पत्तों को भोले शंकर की पूजन सामग्री में कर लीजिए शामिल, शिव जो होंगे प्रसन्न और सदा बना रहेगा आशीर्वाद

Advertisement

दूसरा टिप्स - दूसरा एस्ट्रो टिप्स ये है कि आप शुक्रवार के दिन नहाने के पानी में इत्र डालकर नहाएं. इससे आपके आकर्षण में वृद्धि होगी. आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा लोगों के बीच आपके चर्चे होंगे.

Advertisement

Advertisement

तीसरा टिप्स - गुरुवार के दिन आप नहाने के पानी में हल्दी डालकर नहा सकते हैं. इससे आपकी कुंडली में अगर गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में हैं तो फिर मजबूत होंगे. इसके अलावा यह नुस्खा धन समृद्धि भी लाएगा.

Advertisement

चौथा नुस्खा - वहीं, शुक्रवार के दिन पानी में गुलाब जल (rose water) डालकर नहाने से जीवन में भोग विलास के संसाधनों में वृद्धि होती है. इसके अलावा शुक्र ग्रह की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है.

पांचवा नुस्खा - वहीं, सोमवार के दिन नहाने के पानी में दूध मिलाकर नहाने से मानसिक रूप से आप शांत रहेंगे. आपकी एकाग्रता में वृद्धी होगी.

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Featured Video Of The Day
NZ Vs SA : South Africa को हराकर फाइनल में पहुंचा New Zealand | Champions Trophy 2025 |Breaking News