आषाढ़ महीने में ऐसे करनी चाहिए तुलसी माता की पूजा, ये चीजें करिए अर्पित

आषाढ़ माह में सच्चे मन से तुलसी की पूजा करने से सकारात्मकता जीवन में बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस महीने में कैसे करनी चाहिए पूजा और क्या करना चाहिए देवी तुलसी को अर्पित...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तुलसी के पौधे पर पीले धागे की 108 गांठ लगाकर अर्पित कर सकते हैं.

Tulsi puja niyam : आषाढ़ का महीना जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. यही कारण विष्णुप्रिया तुलसी की पूजा अर्चना करना इस माह में शुभ फलदायी होता है. इससे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. आषाढ़ माह में सच्चे मन से तुलसी की पूजा करने से सकारात्मकता जीवन में बनी रहती है. इससे घर गृह क्लेश भी दूर होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आषाढ़ महीने में कैसे करनी चाहिए पूजा और क्या करना चाहिए अर्पित...

Hariyali Teej 2025: पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज तो जान लें इसका सही नियम

कैसे करें आषाढ़ माह में तुलसी पूजा - How to do Tulsi Puja in the month of Ashadh

  • हर दिन शाम के समय देवी तुलसी को घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे देवी लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. 
  • साथ ही माता तुलसी को लाल चुनरी भी अर्पित करनी चाहिए. इसके अलावा कच्चा दूध भी चढ़ा सकते हैं. इससे धन्य-धान्य में वृद्धि होती है.यह करने से देवी तुलसी का आशीर्वाद मिलता है.
  • आप तुलसी के पौधे पर लाल कलावा अर्पित करते हैं या पौधे के चारों और इसे लपेट देते हैं, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
  • तुलसी के पौधे पर पीले धागे की 108 गांठ लगाकर अर्पित कर सकते हैं. इससे श्रीहरि के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी.
  • वहीं, आप आषाढ़ माह में आप दान पुण्य भी कर सकते हैं. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Featured Video Of The Day
Top Headlines 4th July: Udhhav Thackeray | Raj Tahckeray | Bihar Elections | Rahul Gandhi | Monsoon