राष्ट्रपति पुतिन ने अलास्का के फोर्ट रिचर्डसन में सोवियत सैनिकों की कब्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. ये कब्रें उन सोवियत पायलटों और नाविकों की हैं जो द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका से उपकरण लाते समय शहीद हुए. विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने लैंड लीज कार्यक्रम के तहत सोवियत संघ को हजारों विमान और युद्ध सामग्री दी थी.