April Vivah Shubh Muhurat: अप्रैल की इस तारीख से बजनी शुरू हो जाएंगी शहनाईयां, यहां देखिए विवाह मुहूर्त

वैसे तो इस माह में 9 मुहूर्त बन रहे हैं, लेकिन इसमें से एक ऐसा दिन है जिसमें आप बिना कोई मुहूर्त देखे कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको बता दें कि 14 मार्च से शुरू हुआ खरमास 13 अप्रैल को समाप्त होगा.

Shubh Muhurat : हिन्दू धर्म में खरमास (kharmas kab se kab tak) का विशेष महत्व होता है. इस दौरान किसी तरह के मांगलिक कार्य करना वर्जित है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास लगता है और जब मेष राशि में प्रवेश कर जाते हैं, तो यह समाप्त हो जाता है. इस बार सूर्य देव 14 मार्च से मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं मीन खरमास कब खत्म होगा, अप्रैल में शादी की शहनाईयां कब से गूंजेंगी और कितने विवाह मुहूर्त बन रहे हैं...

अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें और क्या नहीं? बन रहा है शुभ योग, जानिए यहां

अप्रैल 2025 में कब खत्म हो रहा है खरमास

आपको बता दें कि 14 मार्च से शुरू हुआ खरमास 13 अप्रैल को समाप्त होगा. इसके बाद से सारे मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाएगी, जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ आदि.

अप्रैल 2025 विवाह मुहूर्त - April 2025 Marriage Muhurat

  1. 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार
  2. 16 अप्रैल 2025 दिन बुधवार
  3. 17 अप्रैल  2025 दिन बृहस्पतिवार
  4. 18 अप्रैल  2025 दिन शुक्रवार
  5. 19 अप्रैल  2025 दिन शनिवार
  6. 20 अप्रैल  2025 दिन रविवार
  7. 21 अप्रैल  2025 दिन सोमवार
  8. 25 अप्रैल  2025 दिन शुक्रवार
  9. 29 अप्रैल  2025 दिन मंगलवार
  10. 30 अप्रैल  2025 दिन बुधवार 

वैसे तो इस माह में 9 मुहूर्त बन रहे हैं, लेकिन इसमें से एक ऐसा दिन है जिसमें आप बिना कोई मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य कर सकते हैं, वो है अक्षय तृतीया. आपको बता दें कि इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन न सिर्फ मांगलिक कार्य बल्कि आप नए काम की शुरूआत, प्रापर्टी, वाहन खरीदने जैसे काम भी कर सकते हैं.

इन तिथियों में भी नहीं किए जाएंगे मांगलिक कार्य - Auspicious works will not be performed on these dates

  • 12 जून से 9 जुलाई तक गुरु अस्त होने वाले हैं.
  • शुक्र ग्रह 19 मार्च से 23 मार्च तक अस्त होंगे.
  • दोबारा से 12 दिसंबर 31 दिसंबर तक शुक्र अस्त होंगे. 

इन सारी तिथियों में भी किसी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi की खलबली, जेल में 'बाहुबली'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Dularchand | Mokama
Topics mentioned in this article