Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के दौरान भूल से भी ना करें ये काम, जानें जरूरी बातें

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है. इस साल अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त तक चलने वाली है. अमरनाथ यात्रा के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा में इन बातों का खास ध्यान रखा जाता है.

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है. 30 जून को अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो चुका है. इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त 2022 तक चलने वाली है. अमरनाथ धाम (Amarnath Dham) की यात्रा के लिए श्रद्धालु बेहद उत्सुक हैं. दरअसल पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर रोक लगी हुई थी. श्रद्धालु दो साल बाद बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे. अगर आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ बातों अवश्य ध्यान में रख लें. 


 

अमरनाथ यात्रा के दौरान बरतें ये सावधानियां | Take these precautions during Amarnath Yatra 2022

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) का सफर थोड़ा कठिन होता है. ऐसे में अगर आपको किसी भी प्रकार की शारीरिक दिक्कतें हैं तो यात्रा पर जाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें. पूरी तरह से स्वस्थ होने पर ही अमरनाथ यात्रा पर निकलें.

Budh Gochar 2022: जुलाई में बुध देव 3 बार करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को होगा लाभ!

आमतौर पर श्रद्धालु यात्रा में भिन्न भिन्न प्रकार के कपड़े साथ में ले जाते हैं. यात्रा में धोती या साड़ी ले जाना अच्छा नहीं होता है, क्योंकि इसे पहनकर यात्रा करने में सहूलियत नहीं होती है. ऐसे में पहाड़ों पर चढ़ाई के वक्त आरामदायक कपड़े पहने. 

Advertisement

अभी बारिश का मौसम चल रहा है. अमरनाथ यात्रा के दौरान कई पहाड़ी क्षेत्रों के गुजरना पड़ता है. इसलिए यात्रा के दौरान ठंढ़ लगना लाजमी है. ऐसे में आप अपने साथ गर्म कपड़े जरूर रखें. इसके अलावा वाटरप्रूफ बैग और रेनकोट भी साथ में रखें. 

Advertisement

अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने पास कुछ जरूरी समाना जैसे- मेडिकल किट, सर्दी-जुकामा, बदन दर्द और बुखार की की दवाइयां साथ में जरूर रखें. इसके साथ ही यात्र के दौरान साथ में पानी का बोतल भी रखें और जरुरत पड़ने पर पानी पीते रहें. इससे आपको डिहाईड्रेशन नहीं होगा और यात्रा आरामदायक महसूस होगा.

Advertisement

Sawan 2022: पूरे सावन में इन राशि वालों को मिलेगा भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद, जानें कब-कब पड़ने वाला है सोमवार

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई